Rickshaw Becomes Millionaire : रिक्शेवाला रातोरात बन गया 25 करोड़ का मालिक, अब है मलेशिया जानें की तैयारी

Rickshaw Becomes Millionaire : रिक्शेवाला रातोरात बन गया 25 करोड़ का मालिक, अब है मलेशिया जानें की तैयारी

नई दिल्ली, नवप्रदेश। केरल के इस ऑटो रिक्शा चालक की किस्मत भी कुछ इसी तरह बदल गई. ऑटो रिक्शा चालक का नाम अनूप बताया जा रहा है, जो अब शेफ के तौर पर काम करने के लिए मलेशिया जाने की तैयारी (Rickshaw Becomes Millionaire) में है.

दरअसल, केरल राज्य लॉटरी विभाग ने बीते रविवार को ओणम बम्पर 2022 के परिणामों की घोषणा की, जिसमें एक ऑटो रिक्शा चालक की किस्मत चमक गई और उसने 25 करोड़ रुपये की ओणम बंपर लॉटरी जीत ली.

बताया जा रहा है कि, ऑटो रिक्शा चालक की ये लॉटरी ऐसे वक्त पर लगी (Rickshaw Becomes Millionaire) है, जब वह 3 लाख का लोन लेकर शेफ बनने के लिए मलेशिया जाने वाला था. इसी बीच उसकी 25 करोड़ रुपए की लॉटरी लग गई.

बताया जा रहा है कि पेशे से ऑटो रिक्शा चलाने वाले अनूप केरल के श्रीवरहम के रहने वाले हैं. हाल ही में उनकी चमकती किस्मत ने उन्हें एक ही रात में करोड़पति बना (Rickshaw Becomes Millionaire) दिया.

अनूप के मुताबिक, वह पिछले 22 साल से लॉटरी खरीद रहे हैं, लेकिन वे अब तक सिर्फ कुछ सौ रुपए से लेकर अधिकतम 5000 रुपए तक ही जीते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *