शर्मसार : पिता ने बेटी से किया दूष्कर्म, रिपोर्ट लिखाते समय मां ने कहा बड़े पिता ने भी...

शर्मसार : पिता ने बेटी से किया दूष्कर्म, रिपोर्ट लिखाते समय मां ने कहा बड़े पिता ने भी…

Relationship: A father raped his real daughter, many secrets were revealed when it came to the fore.

Relationship

अंबिकापुर/नवप्रदेश। Relationship : एक बेटी के लिए मां-बाप का सहारा सबसे सुरक्षित माना जाता है, लेकिन आज वक्त ने रिश्तों की बेडिय़ां तोड़ दी हैं। मामला अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां इस रिश्ते ने एक बार फिर पूरे समाज को शर्मसार कर दिया। दरअसल, एक 12 साल की बच्ची के साथ उसके पिता ने ही नहीं बल्कि रिश्ते में बड़े पिता ने भी रेप किया।

जब मां को पता चला कि पिता ने उसके साथ रेप किया है तो वह फिर नहीं रुकी और सीधे थाने गई और पति, जेठ को गिरफ्तार करवाया। पूरे समाज को कलंकित (Relationship) करने वाले ये दोनों आरोपित गंगापुर इलाके के रहने वाले हैं। घटना कुछ इस तरह हुई, जहां रविवार शाम आरोपी पिता ने अपनी बेटी को पंप हाउस जाने को कहा और खुद भी उसके पीछे पहुंच गया।

वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंच गई। बच्ची को बदहवास रोता देख मां ने पूछताछ की और पिता की क्रूरता के बारे में पता चला। हैरान और परेशान मां अपनी बेटी को लेकर मायके पहुंची और मायके वालों को सारी बात बताई। इसके बाद परिजन अगले दिन यानी सोमवार को थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई।

बदनामी के डर से थी चुप

इस घटना के बाद लड़की की मां ने एक और राज भी खोला। दरअसल, 8 महीने पहले लड़की के बड़े पिता (Relationship) ने भी बच्ची के साथ रेप किया था। यह बात खुद पीड़िता और परिवार वालों ने पुलिस को बताई। करीब 8 महीने पहले नवंबर 2020 में बच्ची घर में थी। उसके पिता व मां किसी काम से बाहर गए थे। इसी दौरान बड़े पापा विजय ने भी बच्ची से दुष्कर्म किया। शाम को जब माता-पिता लौटे तो बच्ची ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद गुस्से में मां ने उसे थप्पड़ भी मारा, लेकिन बदनामी के डर से चुप हो गई।

तब आरोपी पिता ने ही रिपोर्ट लिखवाने से किया था मना

पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता पहले से ही शादीशुदा है। पीडि़ता दूसरी पत्नी की बेटी है। जब नवंबर में बड़े भाई ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया था, तब आरोपी पिता ने ही रिपोर्ट लिखवाने से मना कर दिया था। इसके बाद से उसकी नीयत भी अपनी बेटी को लेकर खराब रहने लगी थी। रविवार शाम को उसने बेटी को पंप बंद करने के लिए कमरे में भेजा। पंप वाला कमरा घर से अलग है। फिर पीछे से वह खुद आ गया। यहां उसने बेटी से दुष्कर्म किया।

रिपोर्ट न लिखने की धमकी देता था जेठ

पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद से जेठ अलग रहने जरूर लगा था लेकिन अपने भाई (Relationship) की पत्नी को रिपोर्ट न लिखाने की धमकी देते रहा। पुलिस जानकारी के मुताबिक मा-बेटी को जान से मारने की धमकी देता था। इस डर से भी बच्ची की मां चुप थी, लेकिन जब पिता ने इस तरह की हरकत की तो उससे सहन नहीं हुआ। अब दोनों आरोपी पुलिस कस्टडी में है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *