Raipur Police Instagram Hacked : रायपुर पुलिस का Insta अकाउंट बना साइबर अपराध का शिकार…अश्लील वीडियो में एलन मस्क का चेहरा…देश की सुरक्षा पर सवाल…!

Raipur Police Instagram Hacked : रायपुर पुलिस का Insta अकाउंट बना साइबर अपराध का शिकार…अश्लील वीडियो में एलन मस्क का चेहरा…देश की सुरक्षा पर सवाल…!

रायपुर, 3 जुलाई| Raipur Police Instagram Hacked : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है। साइबर हमले की इस चौंकाने वाली घटना ने डिजिटल सुरक्षा की नींव को हिला दिया है। हैकर्स ने न सिर्फ वेरिफाइड ब्लू टिक वाले अकाउंट को निशाना बनाया, बल्कि उसमें अश्लील वीडियो पोस्ट कर दी — जिसमें एलन मस्क की छवि का दुरुपयोग किया गया। यह घटना सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रही, बल्कि राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा के लिए चेतावनी की घंटी बन गई है।

क्या हुआ था?

रायपुर पुलिस के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट को अज्ञात हैकरों ने हैक कर लिया। एक अश्लील वीडियो पोस्ट की गई, जिसमें एलन मस्क का नाम और चेहरा इस्तेमाल किया (Raipur Police Instagram Hacked)गया। पोस्ट के वायरल होते ही पुलिस ने वीडियो हटाया और इंस्टाग्राम को सूचना दी।

जांच में जुटी साइबर सेल:

साइबर सेल की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमले में विदेशी आईपी या वीपीएन का इस्तेमाल हुआ है।  हैकर्स की लोकेशन छिपाने की कोशिश की (Raipur Police Instagram Hacked)गई। लॉग फाइल्स, ब्राउज़र ट्रैफिक और सिस्टम डेटा को खंगाला जा रहा है। डिजिटल फॉरेंसिक टीम एक्टिव हो चुकी है।

पुलिस ने क्या कहा?

रायपुर पुलिस ने कहा है कि—

“यह सिर्फ एक अकाउंट हैक नहीं, बल्कि हमारी संस्थागत प्रतिष्ठा और नागरिक विश्वास पर हमला है। दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed