Raipur Municipal Corporation MIC : शहरवासियों के लिए 200 करोड़ का बॉन्ड, प्रॉपर्टी टैक्स में बड़ी राहत

Raipur Municipal Corporation MIC : शहरवासियों के लिए 200 करोड़ का बॉन्ड, प्रॉपर्टी टैक्स में बड़ी राहत

Raipur Municipal Corporation MIC :

Raipur Municipal Corporation MIC :

0 MIC की बैठक में प्रॉपर्टी टैक्स पर चक्रवृद्धि ब्याज नहीं लगाने का फैसला

0 आम आदमी के लिए 200 करोड़ का बॉन्ड जारी करने का लिया निर्णय

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Municipal Corporation MIC : शुक्रवार को हुई MIC की बैठक में बॉन्ड जारी करने का प्रस्ताव पास हुआ। इसके साथ ही MIC की बैठक में प्रॉपर्टी टैक्स पर चक्रवृद्धि ब्याज नहीं लगाने पर भी फैसला लिया गया है। अन्य सात बिंदुओं पर निगम की एमआईसी बैठक में निर्णय लिया गया है।

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि ये बॉन्ड 200 करोड़ के होंगे। नगर निगम मुख्यालय से आम आदमी अपने बजट के आधार पर बॉन्ड खरीदेंगे। इस पर नगर निगम 8 प्रतिशत ब्याज देगा। जैसे किसी ने 1 लाख रुपए के बॉन्ड लिए उसे 8 हजार के करीब ब्याज भुगतान किया जाएगा।

स्किम 20 सितंबर से नगर निगम रायपुर द्वारा शुरू की जाएगी। फ़िलहाल बॉन्ड कितने रुपयों से शुरू होंगे इस पर अभी मंथन चल रहा है। MIC की बैठक में तय किया गया कि पांच जगहों के लिए बॉन्ड जारी होंगे।

इन पांच जगहों के लिए बांड जारी होंगे

म्युनिसिपल बांड से ईदगाह भाठा / हिन्द स्पोर्टिंग ग्राउंड में स्पोर्टस काम्पलेक्स का निर्माण योजना लागत 25 करोड़ , पुराना नगर निगम कार्यालय जयस्तंभ चैक में व्यवसायिक परिसर निर्माण लागत 60 करोड़ , निमोरा एवं कारा एसटीपी में टीटीपी निर्माण लागत 40 करोड़, रायपुर शहर में ई बस का कार्य लागत 80 करोड़, भैसथान में कमर्षियल काम्पलेक्स निर्माण लागत 55 करोड़ के होंगे।

नहीं देना होगा प्राॅपटी टैक्स में चक्रवृद्धि ब्याज

MIC की बैठक में तय किया गया है कि संपत्तिकर वसूली प्रक्रिया को सरल किया जाएगा। अब इसमें चक्रवृद्धि ब्याज के स्थान पर साधारण दर पर माहवार अधिभार वसूल किये जाने प्रस्ताव को पास किया गया है। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि चक्रवृद्धि ब्याज की वजह से संपत्तिकर प्रॉपर्टी की एक्चुअल वैल्यू से भी अधिक हो रहा था। अब इसे हटाया जा रहा है।

यह भी हुआ फैसला

  1. 10 नग इलेक्ट्रीक बस क्रय करने 20 करोड की वित्तीय स्वीकृति एवं निविदा बुलवाने अनुमति।
  2. शशिबाला स्कूल बिल्डिंग को नया बनाने 2 करोड का टेंडर होगा।
  3. 75 एमएलडी चंदनीडीह एसटीपी से उपचारित जल में से 18 एमएलडी उपचारित जल केन्द्र सरकार के उपक्रम एनएसपीसीएल (एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी लिमिटेड) ताप विद्युत केन्द्र भिलाई को औद्योगिक इस्तेमाल के लिए दिया जाएगा।
  4. चांदनी चैक से भाठागांव बस स्टैण्ड तक के मार्ग का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. झुमुक लाल महोबिया के नाम से किया जाएगा।
  5. फुल चैक से नयापारा मार्ग व सरस्वती कन्या शाला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. विष्वनाथ प्रसाद तिवारी के नाम से किया जाएगा।
    6 2.50 लाख में पूर्व प्रस्तावित बृज नगर आंगनबाडी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के कार्य के स्थान पर चंद्रषेखर आजाद वार्ड के कुम्हारपारा आंगनबाडी के पास अतिरिक्त कक्ष निर्माण।
  6. महात्मा गांधी वार्ड में गंगा नगर कुष्ठ बस्ती का जीर्णोद्धार कार्य कराये जाने, कुल 3 ब्लाक बी, सी, डी तोडकर नवनिर्माण करवाने 180.41 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के अनुसार प्रकरण की पुष्टि करते हुए स्वीकृति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *