Raipur Congress Convention : महाधिवेशन की तैयारियों में 8 और नेताओं को दी जिम्मेदारी…
रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Congress Convention : कांग्रेस ने केंद्रीय संगठन से आठ नेताओं को रायपुर महाधिवेशन की तैयारियों में समन्वय का जिम्मा सौंपा है। ये सभी नेता सचिव और संयुक्त सचिव हैं। इनको अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी से समन्वय करने की जिम्मेदारी मिली है। बताया जा रहा है, ये नेता एक-दो दिन में रायपुर पहुंच जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में पहली बार होने जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टी कोषाध्यक्ष पवन बंसल की अगुवाई में आयोजन समिति दो बार रायपुर आकर तैयारियों की समीक्षा कर चुकी है। इस बीच प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा प्रदेश कांग्रेस के नेताओं वाली स्वागत समिति की बैठक लेकर जिम्मेदारियां (Raipur Congress Convention) बांट चुकी हैं।