Congress Convention : कांग्रेस महाधिवेशन के लिए नेताओं की जिम्मेदारी तय…14 उप समितियों का किया गठन…देखें

Congress Convention : कांग्रेस महाधिवेशन के लिए नेताओं की जिम्मेदारी तय…14 उप समितियों का किया गठन…देखें

Congress Convention: The responsibility of the leaders for the Congress convention was fixed… 14 sub-committees were formed… see

Congress Convention

रायपुर/नवप्रदेश। Congress Convention : कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए मंगलवार को मेजबान छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं की भूमिका तय कर दी गई। प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मिलकर 14 उप समितियों का गठन किया है। इसका अध्यक्ष मंत्रियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को बनाया गया है।

कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा की अगुवाई में मंगलवार को स्वागत समिति की मैराथन बैठक हुई। इसमें कहा गया कि प्रदेश कांग्रेस के सामने राष्ट्रीय महाधिवेशन के तौर पर एक ऐतिहासिक अवसर आया है। सभी को इसमें काम करके इसे सफलतम आयोजनों में शामिल कराना है। देश भर के 14-15 हजार नेता-प्रतिनिधि इस आयोजन के लिए रायपुर पहुंचने वाले हैं।

भविष्य की दिशा तय करने वाली होगी चर्चा

कई सत्रों में कांग्रेस के भविष्य की दिशा तय करने वाली चर्चाएं होनी है। ऐसे में इस आयोजन का महत्व समझा जा सकता है। नेताओं ने कहा, जिसको जो जिम्मेदारी मिल रही है, वह काम आज से ही संभाल ले। उसके बाद उप समिति के अध्यक्षों के साथ अलग से बैठक हुई। इसमें काफी देर तक उनकी भूमिकाएं स्पष्ट की गईं।

उन्हें बताया गया कि उनको काम कैसे करना है। एक समय सीमा भी तय हुई है जिसके भीतर अलग-अलग काम पूरे कर लिये जाने हैं। बताया गया कि कई नेताओं को एक से अधिक समितियों में भी रखा गया है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में काम हो रहा है। अब सभी नेताओं को उनकी जिम्मेदारी बांट दी गई है। किसको एयरपोर्ट पर रहना है, किसको रेलवे स्टेशन पर रहना है। कौन भोजन आदि की व्यवस्था संभालेगा। इस तरह उप समितियां बनाकर उसमें मंत्रियों-नेताओं को रखा गया है। अब काम में तेजी आएगी। इस बैठक में प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तिगिरी शंकर उलका, राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

स्वागत समिति से यह उप समितियां बनी हैं

कंट्रोल रूम समिति, पंडाल समिति, प्रचार-प्रसार समिति, परिवहन समिति, आवास समिति, संचार समिति, सोविनियर समिति, डायस समिति, सांस्कृतिक समिति, भोजन समिति, जनसभा समिति जैसी उप समितियां बनी हैं। इसमें रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, ताम्रध्वज साहू, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, जयसिंह अग्रवाल, डॉ. शिव कुमार डहरिया जैसे मंत्रियों और विनोद वर्मा, रामगोपाल अग्रवाल जैसे नेताओं को अध्यक्ष बनाया गया है। उनके साथ 7 से लेकर 15 नेताओं को किया गया है।

कल पवन बंसल और तारिक अनवर आएंगे

प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा ने बताया, अभी दो बैठकें हुई हैं। पहली बैठक (Congress Convention) स्वागत समिति के सदस्यों की थी। इसमें तैयारियों के बारे में सामान्य चर्चा हुई। उसके बाद उप समितियों के अध्यक्षों के साथ अलग से बैठक कर विस्तृत चर्चा की गई। अब तक हो चुके काम की जानकारी दी गई। यहां के बाद हम लोग साइट पर कामकाज देखने जाएंगे। कल आयोजन समिति भी रायपुर पहुंच रही है। उसमें पवन बंसल और तारिक अनवर होंगे। उनको एक प्रजंटेशन दिया जाएगा। उनके साथ साइट विजिट भी होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *