Raipur–Bilaspur National Highway : 2,611 करोड़ में निजी कंपनी को सौंपा गया रायपुर-बिलासपुर हाईवे का रखरखाव

Raipur–Bilaspur National Highway

Raipur–Bilaspur National Highway

प्रदेश के सबसे व्यस्त राजमार्ग रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 (Raipur–Bilaspur National Highway) के रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी अब निजी कंपनी को सौंप दी गई है। 127 किलोमीटर लंबे इस महत्वपूर्ण मार्ग के रखरखाव के लिए 2,611 करोड़ रुपये की लागत तय की गई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस परियोजना को नेशनल हाईवेज इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (Raipur–Bilaspur National Highway) को 20 वर्षों के लिए सौंप दिया है।

16 दिसंबर से नई एजेंसी ने रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे (Raipur–Bilaspur National Highway) पर संचालन और रखरखाव का कार्य शुरू कर दिया है। यह पूरी व्यवस्था पीपीपी मॉडल के तहत लागू की गई है। अधिकारियों के अनुसार, इस नई प्रणाली के बाद प्रदेश का सबसे व्यस्त हाईवे पूरी तरह आधुनिक तकनीक, निगरानी व्यवस्था और उच्च गुणवत्ता वाले रखरखाव के साथ संचालित किया जाएगा।

ठेका शर्तों के अनुसार यदि पूर्व एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण या मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है, तो विभाग में जमा सुरक्षा राशि से नया टेंडर जारी कर सुधार कराया जाएगा। वहीं, नई एजेंसी की यह जिम्मेदारी होगी कि वह आगामी 20 वर्षों तक रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे (Raipur–Bilaspur National Highway) की सड़क गुणवत्ता, यातायात सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा को बनाए रखे।

इस वर्ष अब तक 1,520 पैनल बदले गए

एनएचएआइ की कंसल्टेंट टीम की निगरानी में हाईवे पर बड़े स्तर पर सुधार कार्य किए जा रहे हैं। वर्ष 2024-25 में 2,136 स्थानों पर सड़क सुधार हुआ, जबकि 2025-26 में 3,616 स्थान चिन्हित किए गए। इनमें से अब तक 1,520 पैनल बदले जा चुके हैं, जबकि शेष कार्य तेजी से जारी है।

मवेशी प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा उपाय

हाईवे पर मवेशियों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 20 संवेदनशील स्थान चिन्हित किए गए हैं। इन क्षेत्रों में क्रैश बैरियर लगाए गए हैं। साथ ही सोलर लाइट, सोलर ब्लिंकर, ट्रांसफर बार मार्किंग और चेतावनी संकेतक बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना कम की जा सके।

ब्लैक स्पॉट्स पर अंडरपास और सर्विस लेन

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर 11 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों पर अंडरपास और सर्विस लेन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही हाईवे को हराभरा और आकर्षक बनाने के लिए वर्ष 2025-26 में अब तक 19,286 पौधों का रोपण किया जा चुका है।

टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य शिविर

सड़क उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए टोल प्लाजा पर नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। यहां वाहन चालकों और यात्रियों को निशुल्क नेत्र जांच, रक्तचाप जांच और सामान्य स्वास्थ्य परामर्श की सुविधा दी जा रही है।