राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 21 जुलाई को होगी सुनवाई

राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 21 जुलाई को होगी सुनवाई

Rahul Gandhi's petition will be heard in the Supreme Court on July 21

rahul gandhi

नई दिल्ली। rahul gandhi: गुजरात हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 21 जुलाई को सुनवाई होगी।

23 मार्च को सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ राहुल गांधी ने गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और समीक्षा याचिका दायर की। इस पर 7 जुलाई को गुजरात हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल गांधी को कोई राहत नहीं दी। गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी।

गुजरात उच्च न्यायालय ने कहा था कि सूरत अदालत का दोषसिद्धि आदेश सही था और आदेश में हस्तक्षेप करने की कोई आवश्यकता नहीं थी। इसलिए राहुल गांधी की अर्जी खारिज की जाती है। साथ ही गुजरात हाई कोर्ट ने यह भी कहा था कि राहुल गांधी के खिलाफ करीब 10 आपराधिक मामले लंबित हैं। इस बीच राहुल गांधी ने गुजरात हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। अब सुनवाई 21 जुलाई को होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *