Question Paper Leak : डीएसपी गिरफ्तार, 6 अफसरों समेत अब तक 17 पकड़े गए

Question Paper Leak : डीएसपी गिरफ्तार, 6 अफसरों समेत अब तक 17 पकड़े गए

Question Paper Leak: DSP arrested, 17 including 6 officers arrested so far

Question Paper Leak

बिहार/नवप्रदेश। Question Paper Leak : बिहार लोक सेवा आयोग की मई में हुई परीक्षाओं का प्रश्न-पत्र लीक होने के मामले में एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने मंगलवार रात पूछताछ के बाद पुलिस उपाधीक्षक रंजीत कुमार रजक को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि वह बिहार सशस्त्र विशेष पुलिस की 14वीं बटालियन में तैनात थे।

कॉलेज के प्रधान के बयान के आधार पर हुई थी पूछताछ

अधिकारियों ने बताया (Question Paper Leak) कि गया के डेल्हा इलाके में राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज के प्रधान सह केंद्र अधीक्षक शक्ति कुमार के बयान के आधार पर रजक से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि कुमार को परीक्षा शुरू होने से पहले बीपीएससी के प्रश्न- पत्रों के एक सेट की स्कैन कॉपी कथित रूप से प्रसारित करने के आरोप में 23 जून, 2022 को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने यह भी कहा कि रजक और कुमार नियमित रूप से बातचीत करते थे। 

67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र  हुए थे लीक

अधिकारियों ने कहा कि रजक को पहले जालसाजी और धोखाधड़ी से जुड़े एक अलग मामले के आरोप-पत्र में नामित किया गया था। आठ मई, 2022 को आयोजित बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो गए थे। मामले की जांच का जिम्मा बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को दिया गया था। जिसने अब तक छह सरकारी अधिकारियों समेत 17 लोगों को गिरफ्तार (Question Paper Leak) किया है। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *