PWD : 36 नये उप अभियंताओं की नियुक्ति एवं पदस्थापना का आदेश जारी |

PWD : 36 नये उप अभियंताओं की नियुक्ति एवं पदस्थापना का आदेश जारी

PWD: Order issued for the appointment and posting of 36 new sub-engineers

PWD

रायपुर/नवप्रदेश। PWD : प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग रायपुर द्वारा व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की संयुक्त भर्ती परीक्षा के माध्यम से चयनित 36 नये उप अभियंता सिविल के पद पर नियुक्ति एवं पदस्थापना का आदेश जारी किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को 31 दिसम्बर तक पदस्थापना कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश किए गए हैं।

प्रमुख अभियंता व्ही. के. भतपहरी, लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उप अभियंता सिविल चयनित सतीश कुमार जायसी की पदस्थापना कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण (PWD)संभाग क्रमांक 2 बिलासपुर, प्रेमशंकर साहू की पदस्थापना कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग पेण्ड्रा संभाग में, गौरव शर्मा की बीजापुर संभाग में, नवीन श्रीवास की कोरबा, महेश कुमार साहू की जशपुर, मोहित कुमार गुप्ता की मनेन्द्रगढ़, पंकज वर्मा की संभाग क्रमांक 3 नवा रायपुर, शशांक महेश्वरी की छत्तीसगढ़ भवन संभाग नई दिल्ली, सृजन पाण्डेय की मनेन्द्रगढ़, राहुल चंद्राकर की कोरबा, अभिषेक कुमार राय की छत्तीसगढ़ भवन संभाग नई दिल्ली में पदस्थापना की गई है।

इसी तरह (PWD) अभिषेक हिरवानी की बीजापुर, अशुतोष पटेल की चांपा, बलराम, प्ररेणा पंडा एवं अनिमा साहू की जशपुर, तनुश्री शुक्ला की संभाग क्रमांक रायपुर, कुमारी दिव्या यादव एवं कुमारी विधि जनबंधु की संभाग क्रमांक 3 नवा रायपुर, ज्योति कश्यप, भीमेन्द्र कुमार नेताम, चारू लता एवं केमिन देवांगन की सेतु संभाग रायपुर, मुकेश कुमार ओगरे की चांपा, कार्तिक चौधरी एवं नेहा एक्का की मनेन्द्रगढ़, अविनाश चंद्रवंशी एवं व्यंकटेश पाटले की कवर्धा, नीलाम्बर सिंह की खैरागढ़, राकेश ठाकुर की पेण्ड्रा रोड़, कमलेश सिदार की संभाग क्रमांक 1 बिलासपुर, हेमंत कुमार एक्का की रामानुजगंज, विकेश कुमार कुजूर की मनेन्द्रगढ़, भूपेन्द्र सिंह की रामानुजगंज, दीक्षा गंगराले की खैरागढ़ तथा ऐश्वर्या लक्ष्मी ठाकुर की कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग कोण्डागांव में पदस्थापना की गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *