Pulse Crops : अरहर-उड़द-मूंग किसानों का किया जा रहा पंजीयन...एक क्लिक में पूरी जानकारी...ये दस्तावेज जरूरी

Pulse Crops : अरहर-उड़द-मूंग किसानों का किया जा रहा पंजीयन…एक क्लिक में पूरी जानकारी…ये दस्तावेज जरूरी

Pulse Crops: Registration of Arhar-Urad-Mung beans is being done...Full information in one click...These documents are necessary

Pulse Crops

जशपुरनगर/नवप्रदेश। Pulse Crops : कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्ग दर्शन में कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना के अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर अरहर, उड़द एवं मूंग फसलों के उपार्जन के लिए प्राईस सपोर्ट स्कीम के तहत अरहर, उड़द, एवं मूंग की खेती करने वाले कृषकों का पंजीयन किया जा रहा है।

ये दस्तावेज जरूरी

इस के लिए कृषकों को आवेदन पत्र, ऋण पुस्तिका (Pulse Crops) के साथ बी-1 पी-2, आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है। पंजीयन की अंतिम तिथि आगामी 31 अक्टूबर 2022 निर्धारित है। दलहन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित मार्कफेड द्वारा उपार्जन किया जाएगा।

शासन ने अरहर व उड़द फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 6600 रुपये प्रति क्विंटल तथा मूंग की फसल के लिए 7755 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। जिले में इन फसलों की खरीदी के लिए शासन ने जिले में सीजीएसडब्लूसी बगीचा को उपार्जन केंद्र एवं भंडारण केंद्र के रूप में चिन्हाकित किया है। उड़द एवं मूंग का उपार्जन 17 अक्टूबर 2022 से 16 दिसंबर 2022 तक एवं अरहर का उपार्जन 13 मार्च 2023 से 13 मई 2023 तक की अवधि में किया जाएगा।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दलहन फसलों (Pulse Crops) की बुवाई करने वाले कृषक अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के माध्यम से आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति जमा कर एकीकृत किसान पोर्टल kisan.cg.nic.in पर पंजीयन करवा सकते हैै।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *