प्रधानमंत्री मोदी ने RBI के 90 साल पूरे होने पर 90 रुपये का सिक्का किया लॉन्च..

प्रधानमंत्री मोदी ने RBI के 90 साल पूरे होने पर 90 रुपये का सिक्का किया लॉन्च..

Prime Minister Modi launches Rs 90 coin on completion of 90 years of RBI

90th anniversary of Reserve Bank of India

-इस सिक्के की खास बात यह है कि यह 40 ग्राम शुद्ध चांदी से बना

मुंबई। 90th anniversary of Reserve Bank of India: रिजर्व बैंक को आज 90 साल पूरे हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरबीआई के 90 साल पूरे होने पर 90 रुपये का सिक्का जारी किया। देश में पहली बार 90 रुपये का सिक्का जारी किया गया है। यह सिक्का शुद्ध चांदी का है। इसके अलावा 40 ग्राम चांदी का इस्तेमाल किया गया है। 90 रुपये के चांदी के सिक्के पर एक तरफ बैंक का लोगो और दूसरी तरफ 90 रुपये का लोगो है।

इस सिक्के के दाईं ओर हिंदी में और बाईं ओर अंग्रेजी में भारत लिखा हुआ है। इसमें एक तरफ आरबीआई (90th anniversary of Reserve Bank of India) का लोगो होगा और ऊपरी परिधि पर हिंदी में भारतीय रिजर्व बैंक और निचली परिधि पर अंग्रेजी में भारतीय रिजर्व बैंक का लोगो होगा। लोगो के नीचे आरबीआई 90 लिखा होगा।

भारत सरकार की टकसाल में ढाले गए इस 90 रुपये के सिक्के का वजन 40 ग्राम होगा और यह 99.9 प्रतिशत शुद्ध चांदी से बना है। स्मारक सिक्के पहले भी 1985 में आरबीआई की स्वर्ण जयंती और 2010 में आरबीआई की प्लेटिनम जयंती पर जारी किए जा चुके हैं।

लॉन्च के बाद 90 रुपये का सिक्का अंकित मूल्य से अधिक कीमत पर बेचा जाएगा। रिपोट्र्स के मुताबिक इस सिक्के की अनुमानित कीमत 5200 से 5500 रुपये होने की संभावना है। देशभर के बैंक कर्मचारियों और सिक्का संग्रहकर्ताओं के बीच इस सिक्के को लेकर काफी उत्साह है। 19 मार्च 2024 को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने इस सिक्के को जारी करने के लिए एक गजट अधिसूचना भी जारी की।

आज कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की बैंकिंग प्रणाली को मजबूत बनाए रखने में आरबीआई की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण और बड़ी है। आरबीआई जो कुछ भी करता है उसका सीधा असर देश के आम लोगों की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। वित्तीय समावेशन का लाभ अंतिम पायदान पर मौजूद लोगों तक पहुंचाने में आरबीआई ने अहम भूमिका निभाई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *