प्रशांत अग्रवाल को मिली रायपुर पुलिस कप्तान की जवाबदारी, अजय यादव गए PHQ |

प्रशांत अग्रवाल को मिली रायपुर पुलिस कप्तान की जवाबदारी, अजय यादव गए PHQ

Prashant Agarwal got the responsibility of Raipur Police Captain, Ajay Yadav went to PHQ

IPS Transfer

IPS Transfer : मुख्यमंत्री भूपेश की नाराजगी का असर

रायपुर/नवप्रदेश। IPS Transfer : रायपुर जिले के पुलिस कप्तान बदले जाने की कवायद कुछ दिनों से ही चल रही थी। जिसे रविवार देर रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहमति दे दी। अब दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार अग्रवाल को रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

गृह विभाग के अवर सचिव ने रविवार देर रात 3 IPS अफसरों का तबदला आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार रायपुर एसएसपी अजय कुमार यादव की पदस्थापना उप पुलिस महानिरीक्षक PHQ किया गया है। वहीँ दुर्ग एसपी प्रशांत अग्रवाल को रायपुर एवं जांजगीर चांपा एसपी बीएन मीणा को दुर्ग का पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया है।

रायपुर एसएसपी अजय यादव (IPS Transfer) के तबादले को लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि रविवार को पुरानी बस्ती थाने में धर्मांतरण मामले में पादरी के साथ हुए मारपीट को लेकर एसएसपी यादव का तबदला आनन फानन में किया गया है। राजधानी में पुलिस की मौजूदगी में धर्मंतरण को लेकर हुए विवाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खासे नाराज हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश ने घटना के बाद डीजीपी अवस्थी और आईजी छाबड़ा को सीएम हाउस तलब किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण पर हुए विवाद पर विस्तृत जानकारी ली। हालांकि एसएसपी (IPS Transfer) ने घटना के तुरंत बाद थानेदार को लाइन अटैच कर दिया था और सीएसपी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। वहीँ एसएसपी ने मामले की जाँच के लिए सीएसपी को आदेश भी दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री की नाराजगी राजधानी में उठे धर्मांतरण को लेकर है। सात में से महज दो आरोपी ही गिरफ्तार हुए हैं,इसे लेकर भी सीएम भुपेश ने डीजीपी से सवाल किया है। यही कारण है कि देर रात मुख्यमंत्री के सहमति से तबदला आदेश जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *