Power Line : बिजली लाइन की चपेट में आने से 5 की मौत, 4 झुलसे, सीएम ने जताया दुख

Power Line : बिजली लाइन की चपेट में आने से 5 की मौत, 4 झुलसे, सीएम ने जताया दुख

Power Line: 5 killed, 4 scorched due to power line, CM expressed grief

Power Line

बहराइच/नवप्रदेश। Power Line : थाना कोतवाली नानपारा के अंतर्गत बारावफात के जलूस में भगड़वा मासूपुर गांव में बिजली की एचटी लाइन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं, चार लोग झुलस गए  हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

पुलिस की माने तो यह घटना रविवार सुबह चार बजे की है। बताया जा रहा है सुबह के समय जब बारावफात का जुलूस आ रहा था, उसी समय जुलूस में शामिल ठेले पर लगी लोहे का रॉड 11,000 की बिजली लाइन से टच हो गया। इसको लेकर चल रहे लोग की चपेट में आ गए। जिसमें से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई।

जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी केशव चौधरी ने भी पीड़ितों का हाल जाना है। घायलों में मुराद, तबरेज, चांदबाबु और आफताब (Power Line) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed