सावधान, पीएम मोदी फिर कोरोना लेकर लोगों से कहा- जब तक दवाई नहीं…
भोपाल/नवप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बार फिर लोगों को समझाया (Explained to people again) है कि कोरोना लेकर लोग बढ़ी (corona Be careless) लापरवाही बरत रहे है जिससे संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश में 1.75 लाख लोगों को आवास दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोग कोरोना संक्रमण को लेकर सावधान रहे। कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जब तक इसकी दवाई नहीं बन जाती है। काई भी व्यक्ति ढिलाई नहीं बरते। जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। पीएम मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम के 12,000 गांवों में बने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लोकार्पण किया ।
जिसमें 1.75 लाख परिवारों ने गृह प्रवेश किया। अपने संबोधन में पीएम लोगों से अपील करते हुए दो गज की दूरी बनाए रखने के साथ, मास्क लगाकर ही घर से निकलने की सलाह भी दी।