Pm Modi ने देश से मांगे ये सात वचन, नौकरी से न….

Pm Modi ने देश से मांगे ये सात वचन, नौकरी से न….

pm narendra modi, Addressed to the nation, corona virus, lockdown, 3 may, country, Seven word,

pm narendra modi

-लॉकडाउन 2 अब 19 दिन का 3 मई तक बढ़ा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm narendra modi) ने देश को संबोधित(Addressed to the nation) करते हुए कहा कि कोरोना वायरस (corona virus) की वजह से लागू लॉकडाउन (lockdown) को तीन मई (3 may) तक बढ़ाने का ऐलान किया। लॉकडाउन के साथ प्रधानमंत्री ने देश (country) के लोगों से सात वचन मांगे (Seven words)

पीएम मोदी ने कहा कि-

  • लोग बुजुर्गों की खास देखभाल करें।
  • कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें।
  • उन्होंने तीसरे वचन के रूप में कहा कि लोग अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय की सलाह मानें।
  • आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
  • पीएम मोदी ने कहा कि लोग गरीब परिवारों की दखभाल करें।
  • छठा वचन- व्यवसाय-कारोबार में काम करने वाले लोगों के प्रति संवेदना रखें और नौकरी से न निकालें।
  • सातवां वचन – कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करें।

बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी

पीएम (pm narendra modi) ने कहा मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए।

इसलिए हमें हॉटस्पॉट को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी। नए हॉटस्पॉट का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *