PM मोदी ने देशभर में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
![PM Modi flags off five Vande Bharat Express trains across the country](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2023/06/Vande-Bharat-Express-trains.jpg)
Vande Bharat Express trains
-भोपाल से इंदौर, भोपाल से जबलपुर, गोवा-मुंबई, बेंगलुरु-हुबली और पटना-रांची
भोपाल/नवप्रदेश। Vande Bharat Express trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया। अमेरिका, मिस्र दौरे से लौटे प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इनमें भोपाल से इंदौर, भोपाल से जबलपुर, गोवा-मुंबई, बेंगलुरु-हुबली और पटना-रांची तक वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।
इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत देशभर से चुने गए 3,000 बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।
भोपाल में कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी शहडोल पहुंचेंगे। यहां वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस गौरव यात्रा के भव्य समापन समारोह में शामिल होंगी। प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में एक करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत कार्डों के वितरण का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रत्येक गांव में कार्यक्रम के साथ कार्ड बांटे जाएंगे। पीएम मोदी सिकल सेल एनीमिया मिशन का शुभारंभ करेंगे। बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी शहडोल के पकरिया गांव जाएंगे और ग्रामीणों से बातचीत करेंगे।