Pilot Sellary : किसी से कम नहीं होती पायलट की सैलरी, जानकार आप कहेंगे जॉब हो तो ऐसी

Pilot Sellary : किसी से कम नहीं होती पायलट की सैलरी, जानकार आप कहेंगे जॉब हो तो ऐसी

नई दिल्ली, नवप्रदेश। पायलट बनना बहुत से लोगों का सपना होता है। इस जॉब में रोमांचक होने के साथ-साथ कमाई भी काफी मोटी है। बता दें कि इस जॉब में जितनी बढ़िया सैलरी है, उतनी ही अन्य नौकरियों के मुकाबले खतरा भी है। हर उड़ान के साथ आपकी जान और पैसेंजर्स की जान पायलट के हाथों में होती (Pilot Sellary) है।

शायद बड़ी जिम्मेदारी के कारण ही पायलट्स को हर महीने और सालाना शानदार कमाई करने का मौका मिलता है। आइए आपको बताते हैं कि देश में पायलट्स की सैलरी कितनी है?

एक पायलट की सैलरी

हमारे देश इंडिया में पायलट की औसत सैलरी 1,55,958 रुपये महीने तक होती है। ग्लासडोर सर्वे के मुताबिक, पायलट की सैलरी के लिए अलग-अलग मानक के तहत अलग-अलग होती है। पर एक औसत अनुभवी पायलट की सैलेरी 1 लाख रुपये से ज्यादा महीने हो सकती है।

इसके अतिरिक्त उन्हें 1,82,351 रुपये एडिशनल पे के रूप में भी मिलते (Pilot Sellary) हैं। अगर पायलट्स के लिए औसत सैलरी निकालकर देखें तो 47,517 रुपये महीने से लेकर 23,91,739 रुपये महीने तक की सैलरी का औसत निकलकर आता है।

फ्रेशर पायलट की सैलरी

फ्रेशर पायलट्स के लिए शुरूआती सैलरी 3,38,309 सालाना से शुरू होती है और इसके बाद एक्सपीरिएंस के आधार पर सैलरी बढ़ जाती (Pilot Sellary)  है।

देश में पायलट की हर माह औसत सैलरी

एक पायलट की सैलरी औसत में देखें तो 33,344 रुपये महीने से 5,97,367 रुपये की महीने तक हो सकती है।

कुछ कंपनियों के आंकड़े

स्पाइसजेट- एक पायलट को 3,08,656 रुपये महीना देती है।

इंडिगो- एक पायलट को 2,47,306 रुपये महीना देती है।

एयर इंडिया- एक पायलट को 1,62,876 रुपये महीना देती है।

भारत सरकार-  एक पायलट को 26,05,156 रुपये महीना देती है।

इंडियन एयर फोर्स-  एक पायलट को 1,19,964 रुपये महीना देती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *