Petrol and diesel: पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 32 वें दिन स्थिर

Petrol and diesel: पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 32 वें दिन स्थिर

Petrol and diesel, prices stabilized, for 32nd consecutive days,

Petrol and diesel

नयी दिल्ली। Petrol and diesel: फ्रांस और ब्रिटेन समेत कुछ और यूरोपीय देशों में वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर के जोर पकडऩे से मांग कमजोर पडऩे की आशंका तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के पांच माह के निचले स्तर पर रहने के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के दामों में मंगलवार को लगातार 32 वें दिन भी कोई घटबढ़ नहीं हुई।

यूरोप में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के साथ ही अब फिर कई देश लॉकडाउन का एलान कर चुके हैं। फ्रांस के बाद अब इंग्लैंड में भी लॉकडाउन का ऐलान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कर दिया है। लॉकडाउन 5 नवंबर से शुरू होगा और 2 दिसम्बर तक चार सप्ताह चलेगा। इससे ईंधन की खपत पर असर पड़ेगा।

लाकडाउन (lockdown Petrol and diesel) के दौरान पब, रेस्तरां, गैर जरूरी दुकानें और दूसरी सुविधाओं के संचालन पर पाबंदी रहेगी। घरेलू बाजार में डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती दो अक्टूबर को हुई थी,जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 42 दिन से स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में बहुत उठापटक देखने को नहीं मिल रही है। अमेरिका में तेल भंडारण बढऩे और मांग को लेकर चिंता से कच्चे तेल (Petrol and diesel) में कमजोरी बनी हुई है। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से मांग को लेकर भी चिंता सता रही है। अमरीका और यूरोप में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से मांग को लेकर चिंता है।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजव 75.99 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *