Patwari Suspended : मुख्यालय से गायब पटवारी पर कार्रवाई, जनपद सदस्य ने की थी शिकायत
अंबिकापुर/नवप्रदेश। Patwari Suspended : कलेक्टर ने जनपद सदस्य लुण्ड्रा के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए ग्राम उदारी पटवारी हल्का नंबर 25 में पदस्थ पटवारी अनसेलम कुजूर को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए।
जनपद सदस्य ने बताया कि पटवारी मुख्यालय में नहीं रहते तथा महीना में एक या 2 बार ही ग्राम में आते हैं और ग्रामवासियों को कोई भी काम नहीं करते जिसके कारण ग्रामवासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। बतौली विकासखंड के ग्राम नकना निवासी कुमारी अनिता सिंह को नर्सिंग कॉलेज के द्वारा फीस जमा नहीं करने के कारण मूल दस्तावेज नहीं दिया जा रहा था जिस पर कलेक्टर ने तत्काल मूल दस्तावेज आवेदिका को दिलवाया।
कुमारी अनिता सिंह ने बताया कि अंबिकापुर स्थित वी केयर नर्सिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष की पढ़ाई के दौरान पिता की मृत्यु हो जाने से फीस जमा नहीं कर पाई थी जिसके कारण कॉलेज (Patwari Suspended) के द्वारा उसके मूल दस्तावेज को जमा कर वापस नहीं दिया जा रहा था।