Panchayat Election in CG : 12 जिलों के 14 निकायों और पंचायत की 735 सीटों पर आज मतदान...देखें कहां-कहां होगा मतदान

Panchayat Election in CG : 12 जिलों के 14 निकायों और पंचायत की 735 सीटों पर आज मतदान…देखें कहां-कहां होगा मतदान

Panchayat Election in CG: Voting today on 14 bodies of 12 districts and 735 seats of Panchayat

Panchayat Election in CG

रायपुर/नवप्रदेश। Panchayat Election in CG : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय में खाली हुई सीटों के लिए आज मतदान होगा। इसके लिए रविवार को दलों को रवाना कर दिया गया है। पंचायत के लिए मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा। इसके बाद वोटों की गिनती होगी। वहीं नगरीय निकाय के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इनकी मतगणना 12 जनवरी की सुबह 9 बजे से होगी। तब तक बैलेट बॉक्स संबंधित स्ट्रांग रूम में रहेंगे। दोनों ही चुनावों में मतदान बैलेट पेपर के जरिए होगा। 

निकाय में 15 पार्षदों के रिक्त पद 

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, नगर पालिका उप निर्वाचन 2022-23 के तहत राज्य के 12 जिलों के 14 नगरीय निकायों में मतदान होना है। इनमें 15 पार्षद पदों के लिए 38 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। वहीं राज्य में एक जिला पंचायत सदस्य, 10 जनपद पंचायत सदस्य, 127 सरपंच और 597 पंच सहित 735 रिक्त पदों पर मतदान होगा। नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के निर्वाचन दलीय आधार पर होंगे। मतदान मतपत्र द्वारा मतपेटी से कराया जाएगा।

निकाय के लिए 50 नामांकन भरे गए, 38 मैदान में

निकाय चुनाव के लिए 16 दिसंबर से नामांकन पत्र (Panchayat Election in CG) भरना शुरू किए गए थे। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि नगरपालिका उप निर्वाचन के लिए 14 नगरीय निकायों में 50 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा था। नामांकन पत्रों की संवीक्षा में 2 नामांकन खारिज किए गए। नाम वापसी की अंतिम तिथि तक 10 के नाम वापस लेने के बाद 38 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। 

इन निकायों में होंगे चुनाव

निकाय   वार्डउम्मीदवार की संख्या
बिलासपुर नगर निगम163
नगर पंचायत बलौदा52
नगर पंचायत नया बारद्वार72
नगर निगम रायगढ़275
नगर पंचायत प्रेमनगर123
नगर पंचायत लखनपुर142
नगर परिषद मनेंद्रगढ़32
नगर निगम चिरमिरी223
नगर परिषद बलौदाबाजार52
नगर पंचायत आमदी22
नगर पंचायत आमदी92
नगर पंचायत डोंगरगांव12
नगर परिषद डोंगरगढ़62
नगर परिषद कवर्धा194
नगर पंचायत पखांजूर132


JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

COVID-19 LIVE Update