Omicron Variants: पिछले 24 घंटों में 9,195 कोरोना वायरस के मामले, जबकि ओमिक्रॉन की संख्या बढ़कर हुई…
–Omicron Variants: पिछले 24 घंटे में 302 मरीजों की जान चली गई है
-देश में इस समय 77 हजार से ज्यादा कोविड मरीजों का इलाज शुरू है
नई दिल्ली। Omicron Variants : अफ्रीकी देशों में पाए जाने वाले कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने दुनिया भर में चिंता बढ़ा दी है। भारत में भी मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। भारत के कई राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें मरीजों की संख्या 781 पहुंच गई है। साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 9,195 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 302 मरीजों की जान गई है। देश में इस समय 77 हजार से ज्यादा कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। नए आंकड़ों के साथ देश में कोरोना मामलों की संख्या 3 करोड़ 48 लाख 8 हजार 886 पहुंच गई है। इसके अलावा अब तक 4 लाख 80 हजार 592 मरीजों की जान जा चुकी है।
केंद्र शासित प्रदेश में ओमिक्रॉन की बढ़ोत्तरी
ताजा आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रॉन (Omicron Variants) के 781 मरीजों में से 241 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा 238 मरीज हैं जबकि महाराष्ट्र में 167 मरीज हैं। अब तक देश भर के 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। हाल ही में पहला मामला मणिपुर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और गोवा में मिला था।
महाराष्ट्र के आंकड़े
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2,172 नए मामले पाए गए। जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 66,61,486 हो गई। जबकि 22 और मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,41,476 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। यह ध्यान देने योग्य है कि पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के 167 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
दिल्ली में स्थिति
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 496 नए मामले सामने आए। जो 4 जून के बाद एक दिन में दर्ज सबसे ज्यादा संख्या है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से एक मरीज की मौत हुई है। जबकि संक्रमण की दर 0.89 फीसदी तक पहुंच गई है। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,44,179 मामले सामने आ चुके हैं।