New Variants Omicron : ओमिक्रॉन से बचने सख्त कदम जरूरी...

New Variants Omicron : ओमिक्रॉन से बचने सख्त कदम जरूरी…

New Variants Omicron: Strict steps are necessary to avoid Omicron...

New Variants Omicron

New Variants Omicron : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनिया के १०८ देशों में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है इससे अब तक २० लोगों की मौत भी हो गई है। भारत में भी ओमिक्रॉन लगातार अपने पांव पसारते जा रहा है। भारत के १७ राज्यों में यह फैल चुका है और साढ़े चार सौ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है। ओमिक्रॉन तीन दिन में दोगुना हो रहा है।

भारत से अभी भी कोरोना की दूसरी लहर गई नहीं है ऐसे में ओमिक्रॉन का कहर टूटना चिंता का विषय है। चिकित्सा विशेषज्ञों ने फरवरी माह में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की है। इस खतरे को भांपकर केन्द्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को ओमिक्रॉन से बचने के लिए सख्त कदम उठाने की हिदायत दी है। जिसे गंभरता से लेने की जरूरत है।

१२ राज्यों ने नए साल पर सार्वजनिक रूप से जश्र मनाने पर रोक लगा दी है वहीं महाराष्ट्र में धारा १४४ लागू की गई है। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में नाईट कफ्र्यू लगाया गया है किन्यु यह कदम पर्याप्त नहीं है। सभी राज्य सरकारों को और सख्त कदम उठाने की जरूरत है। मास्क न लगाने वाले और समाजिक दूरी का पालन न करने वाले लोगों के (New Variants Omicron) खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है क्योंकि कोरोना की पहली और दूसरी लहर से भी बहुत से लोगों ने कोई सबक नहीं सीखा है।

कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग बाजारों में और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ लगा रहे है। धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में हजारों की भीड़ उमड़ रही है और इनमें अधिकांश लोग मास्क भी नहीं लगाते और न ही दो गज की दूरी का ध्यान रखते है। लोगों की यह लापरवाही निश्चित रूप से भारी पड़ सकती है। ओमिक्रॉन ऐसा खतरनाक वायरस है जो डेल्टा वायरस से पांच गुना तेजी से फैल रहा है और यह व्यक्ति की इम्यूनिटि को भी चकमा दे देता है।

कई बार टेस्ट में भी यह पकड़ में नहीं आता, ऐसी स्थिति में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। केन्द्र सरकार के दिशा निर्देश का कड़ाई पूर्वक पालन कराना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है। उन्हे अपनी यह जिम्मेदारी समझना चाहिए और तत्काल एहतियाती कदम उठाना चाहिए अन्यथा बहुत (New Variants Omicron) जल्द स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *