NZ vs WI 2020: ग्रैंडहोम वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

Colin de Grandhomme
वेलिंगटन। nz vs wi 2020: न्यूजीलैंड के आलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम दाएं पैर की चोट के कारण वेस्ट इंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। टीम में उनकी जगह डेरिल मिशेल लेंगे।
मिशेल सेंटनर को तीन दिसम्बर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट (nz vs wi 2020) के लिए स्पिनर एजाज पटेल के कवर के तौर पर चुना गया है। पटेल की बाएं पैर चोट समय से ठीक नहीं हो पायी है।
सेंटनर को सोमवार को होने वाले तीसरे टी-20 (nz vs wi 2020) के लिए न्यूजीलैंड का कप्तान बनाया गया है। वह टिम साउदी की जगह लेंगे जिन्हें तीसरे मैच से विश्राम दिया गया है। सेंटनर इस तरह न्यूजीलैंड के आठवें टी-20 कप्तान बनेंगे।