Nutrition Month : सुपोषित छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ निकाली साइकिल रैली

Nutrition Month : सुपोषित छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ निकाली साइकिल रैली

Nutrition Month : Cycle rally organized with the resolve of well-nourished Chhattisgarh

Nutrition Month

महिला एवं बाल विकास मंत्री, महिला आयोग, नगर निगम सभापति सहित बड़ी संख्या में युवा हुए शामिल

रायपुर/नवप्रदेश। Nutrition Month : महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिय़ा की अगुवाई में ‘गढ़बो नवा सुपाषित छत्तीसगढ़’ के संकल्प के साथ शनिवार को राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव से विशाल साइकिल रैली निकली।

रैली में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति प्रमोद दुबे, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले, संचालक दिव्या उमेश मिश्रा, यूनिसेफ के स्टेट हेड जॉब जकारिया सहित राष्ट्रीय सेवा योजना, छत्तीसगढ़ साइकिल क्लब, सहित विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।

पोषण माह (Nutrition Month) के अवसर पर छत्तीसगढ़ को कुपोषण-एनीमिया से मुक्त बनाने, लोगों में सुपोषण के प्रति जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन लाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग और सहयोगियों द्वारा साइकिल साइकिल रैली का आयोजन किया गया था।

Nutrition Month : Cycle rally organized with the resolve of well-nourished Chhattisgarh

रैली छोटी है पर इसका संकल्प बहुत बड़ा : अनिला भेंडिय़ा

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिय़ा ने कहा कि पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में कुपोषण के प्रति जन-जन तक जागरूकता फैलाने पोषण माह (Nutrition Month) का आयोजन किया जा रहा है। लोगों की जागरूकता के लिए आयोजित यह रैली छोटी है पर इसका संकल्प बहुत बड़ा है। छत्तीसगढ़ में बच्चों सेे कुपोषण और महिलाओं से एनीमिया दूर करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बधेल की पहल पर शुरू हुआ मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान पूरे देश में उदाहरण है।

मंत्री ने कहा कि, बहुत खुशी और गर्व की बात है कि इस अभियान के कारण छत्तीसगढ़ में हर साल बड़ी संख्या में बच्चे कुपोषण से मुक्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्ति हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी प्रतिज्ञा ले कि हर व्यक्ति, परिवार, संस्था और समाज को इस कुपोषण मुक्ति के अभियान से जोड़ेंगे। जन-जन तक कुपोषण मुक्ति की आवाज पहुंचे, जिससे देश सेे कुपोषण और एनीमिया से ग्रसित नौनिहाल और महिलाओं से कुपोषण दूर हो सके। इसमें सरकार और विभाग के साथ सभी लोगों का सहयोग और भागीदारी जरूरी है, जिससे छत्तीसगढ सुपोषण और विकास की राह पर आगे बढ़े।

Nutrition Month : Cycle rally organized with the resolve of well-nourished Chhattisgarh

इस अवसर पर प्रमोद दुबे ने स्वच्छता और सुपोषण का संदेश देते हुए कहा कि अपने शहर का स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए सभी जागरूक रहें।

कार्यक्रम में बालिका गृह की बालिकाओं ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। तिरंगे गुब्बारे छोडऩे के साथ रैली तेलीबांधा मरीन ड्राइव से शुरू होकर शास्त्री चौक, मेकाहारा, भारत माता चौक होते हुए वापस मरीन ड्राइव पहुंची।

Nutrition Month : Cycle rally organized with the resolve of well-nourished Chhattisgarh

सुपोषण जागरुकता रैली (Nutrition Month) में रायपुर शहर के सभी साइकिल राइडर्स ग्रुप, पुलिस प्रशासन, स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं, एन.एस.एस.,खेल एवं युवा कल्याण विभाग, विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधिगण, एन.आर.डी.ए., अंतराष्ट्रीय संस्थाओं जैसे यूनिसेफ, वल्र्डविशन, एविडेंस एक्शन, कॉमन सर्विस सेंटर, न्यूट्रीशन इंटरनेशनल, डीकोथलन सहित व्यापारिक संगठनों का सहयोग रहा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed