नोबेल विजेता अभिजीत को मोदी ने सराहा, बोले- उनमें मानव सशक्तिकरण का जुनून |

नोबेल विजेता अभिजीत को मोदी ने सराहा, बोले- उनमें मानव सशक्तिकरण का जुनून

noble, abhijit banerjee, prime minister, meet, narendra modi, narendra modi

abhijit baneree meeting with prime minister modi

अर्थशास्त्र के नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली/नवप्रदेश। अर्थशास्त्र का नोबेल (noble) पुरस्कार अपने नाम कर चुके अभिजीत बनर्जी (abhijit banerjee) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) से मुलाकात (meet) की। मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘बनर्जी (abhijit banerjee) के साथ मुलाकात (meeting)  शानदार रही। मानव सशक्तिकरण के प्रति उनका जुनून स्पष्ट झलकता है।’

प्रधानमंत्री (prime minister narendra modi) ने आगे लिखा, मुलाकात (meet) के दौरान दोनों के बीच विभिन्न विषयों पर अच्छी और व्यापक बातचीत हुई । देश को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। भविष्य के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।” बनर्जी के साथ ही उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के माइकल क्रेमर को संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *