जिस कंपनी में की नौकरी उसी की फिल्म से डेब्यू किया परिणीति ने

जिस कंपनी में की नौकरी उसी की फिल्म से डेब्यू किया परिणीति ने

pariniti chopra, debut, yashraj film, navpradesh

pariniti chopra

मंगलवार को 31 वर्ष की हुईं बाॅलीवुड अभिनेत्री

मुंबई/नवप्रदेश। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (pariniti chopra) मंगलवार को 31 वर्ष की हो गईं। उन्होंने फिल्म निर्माण से जुड़ी जिस कंपनी में नौकरी की बाद में उसीकी फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू (debut) किया। दरअसल विदेश में अपनी पढ़ाई खत्म कर भारत लौटीं परिणीति जनसंपर्क सलाहकार के तौर पर यशराज फिल्म्स (yashraj film) से जुड़ गईं।

बाद में परिणीति (pariniti chopra) ने अभिनेत्री के तौर पर यशराज फिल्म्स (yashraj films) के साथ तीन फिल्मों का अनुबंध साइन किया। परिणीति ने अपने कॅरियर की शुरुअात (debut) वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म ‘लेडिज वर्सेज रिकी बहल’ से की। इस फिल्म में परिणीति (pariniti) ने एक छोटी सी भूमिका निभायी थी। फिल्म के लिये वह सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित भी की गई थीं।

2012 में अर्जुन के साथ की इश्कजादे

वर्ष 2012 में परिणीति को यशराज बैनर (yashraj films) तले बनी फिल्म इश्कजादे में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में उनके अपोजिट अर्जुन कपूर थे जो बतौर अभिनेता उनकी पहली फिल्म थी। इश्कजादे में परिणति और अर्जुन की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।

View this post on Instagram

Day off = photo session ♟

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

इश्कजादे टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी। इस फिल्म के लिये परिणति को स्पेशल मेंशन राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया। वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म शुद्ध देशी रोमांस में परिणीति को एक बार फिर से यशराज फिल्मस के साथ काम करने का अवसर मिला।

अभिनेत्री नहीं बैंक निवेशकर्ता बनना चाहती थीं

परिणीति अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी। वह बैंक निवेशकर्ता बनना चाहती थीं। मंगलवार को 31 वर्ष की हो चुकीं परिणीति का जन्म 22 अक्टूबर, 1988 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था।

View this post on Instagram

When glam meets game! 👠🏀 @priyankachopra #NBA

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

प्रियंका की चचेरी बहन

परिणीति चोपड़ा (pariniti chopra) प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन है। बैंक निवेशकर्ता बनने की चाह रखने वाली परिणीति ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से व्यापार, वित्त और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद  वह 2009 की आर्थिक मंदी के दौरान वापस भारत लौट आईं ।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *