New LPG Cylinder : गैस चोरी का डर नहीं, सही वजन दाम भी है कम- जानें खासियतें

New LPG Cylinder : गैस चोरी का डर नहीं, सही वजन दाम भी है कम- जानें खासियतें

New LPG Cylinder: There is no fear of theft of gas, the right weight, the price is also low - know the features

New LPG Cylinder

नई दिल्‍ली। New LPG Cylinder : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने LPG का नया सिलेंडर उतारा है, जो न सिर्फ वजन और दाम में कम है बल्कि उससे गैस चोरी होने या रिसने का खतरा भी न के बराबर है। ग्राहक आसानी से उसे Refill भी करा सकते हैं। इस Gas Cylinder में कितनी गैस बची है आप यह भी नाप सकते हैं। कंपनी ने इसका नाम New LPG Composite Cylinder रखा है।

LPG Composite Cylinder क्‍या है

इस सिलेंडर में तीन लेयर हैं। यह High-Density Polyethylene (HDPE) का बना है। इसके ऊपर polymer-wrapped fiber glass की परत है और फिर उसे HDPE outer jacket से ढका गया है।

क्‍या हैं इसके खास फायदे

LPG Composite Cylinder मौजूदा सिलेंडर के मुकाबले ज्‍यादा समय तक चलने वाला है।

इसका वजन मौजूदा सिलेंडर से आधा है। LPG Composite Cylinder को उठाना काफी आसान है।

इसकी बॉडी ऐसी है, जिससे LPG की मात्रा का पता लगाया जा सकता है।

इन सिलेंडरों में जंग नहीं लगती। न ही यह झड़ता है। इससे जमीन पर दाग नहीं लगता।

अपनी बनावट के कारण यह देखने में ज्‍यादा अच्‍छे लगते हैं।

अभी यह सिलेंडर 28 चुनिंदा जगहों मसलन New Delhi, Gurgaon, Hyderabad, Faridabad और Ludhiana में 5 किलो और 10 किलो वजन में मिल रहे हैं।

IOCL इन LPG Composite Cylinder को पूरे देश में मुहैया कराएगी।

आप अपने भारी-भरकम पुराने सिलेंडर को इस नए LPG Composite Cylinder से बदल सकते हैं।

LPG Composite Cylinder का Security Deposit देने के बाद आप इसे बदल सकते हैं।

कितना है Security Deposit

LPG Composite Cylinder non-subsidized category में 10 किलो वाले कम्‍पोजिट घरेलू सिलेंडर का डिपॉजिट 3350 रुपए है जबकि 5 किलो वाले के लिए 2150 रुपए देना होगा। इस सिलेंडर की डिलीवरी Indane Distributor करेंगे। 5 किलो का कम्‍पोजिट सिलेंडर FTL कैटेगरी में भी उपलब्‍ध है। 5 किलो कम्‍पोजिट FTL सिलेंडर की कीमत 2537 रुपए है। यह समय-समय पर बदलती रहती है

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *