New Delhi : मौत के अचानक बढ़ते मामलों पर महिला आयोग गंभीर, केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस

New Delhi : मौत के अचानक बढ़ते मामलों पर महिला आयोग गंभीर, केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस

New Delhi: Women's commission notice to Gambhir, Center and Delhi government on sudden increase in cases of death

New Delhi

नई दिल्ली/नवप्रदेश। New Delhi : दिल्ली महिला आयोग ने देश में अचानक मौत के मामले बढ़ने को लेकर मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग का कहना है कि इन मामलों ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस तरह से मौत होना किसी तरह से कोविड-19 से जुड़ा है।

आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में केंद्र और दिल्ली सरकार (New Delhi) के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) को भी नोटिस जारी किया गया है। आयोग ने इन मौतों की जांच के लिए संबंधित विभागों की गठित किसी भी समिति का ब्योरा भी मांगा है। मौतों के कारणों के बारे में लोगों में जागरूकता के लिए उठाए गए कदमों के साथ-साथ उन सावधानियों के बारे में भी जानकारी मांगी है, जिन्हें लेने की सलाह लोगों को दी जानी चाहिए। 

आयोग ने लोगों के स्वास्थ्य पर कोविड-19 वायरस के दीर्धकालिक प्रभाव का अध्ययन करने के लिए सरकारों की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में भी पूछा है। केंद्रीय फोरेंसिक और बायोमेडिकल टीम से जांच करवाने के बारे में भी जानकारी मांगी है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि देश के सामने अचानक मौतों की कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आई हैं। 

इसी को दर्शाने वाले कई वीडियो वायरल (New Delhi) हो रहे हैं, जिसमें युवा और बुजुर्ग को नियमित कार्यों के दौरान अचानक दम तोड़ते देखा जा रहा है। ऐसी मौतों के कारणों की तत्काल जांच होनी चाहिए। अगर ये मामले कोविड-19 से जुड़े हुए हैं तो सरकार को ऐसे मामलों से निपटने के लिए एक रणनीति बनानी चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *