Big Breaking : विधायक कश्यप के काफिले पर नक्सली हमला,एक जवान शहीद, एक जवान घायल..
Naxalite Encounter : बस्तर IG सुंदरराज पी. ने की पुष्टि
नारायणपुर/जगदलपुर। Naxalite Encounter : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मंगलवार को करीब ढाई घंटे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में आईटीबीपी का एक जवान के शहीद हो गया और एक के घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का इस इलाके में आज दौरा भी था। उनके लिए ही रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) निकली थी। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, जिले में मुठभेड़ (Naxalite Encounter) आमदई और शिव मंदिर के बीच चल रही है। थाना छोटेडोंगर से आईटीबीपी 45वीं बटालियन के जवान आरपीओ ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। अभियान के दौरान सुबह करीब 10 बजे कैंप अमदई घाटी में डोंगर हिल्स की ओर जाने वाले मोड़ के पास पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों और जवानों के बीच रुक -रुक कर फायरिंग हो रही है।
बाल-बाल बचे विधायक कश्यप
नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप सड़क के रास्ते ओरछा के लिए रवाना हो रहे थे। इसकी सुरक्षा के लिए ROP लगाई गई थी। विधायक का काफिला जैसे ही आमादई शिव मंदिर से गुजरा उसी वक्त नक्सलियों ने घात लगाकर ROP पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ गोलीबारी में आइटीबीपी का एक जवान शिव कुमार मीणा शहीद हो गया है, वहीं एक जवान घायल है। घायल जवान को उपचार के लिए नारायणपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद चंदन कश्यप सकुशल ओरछा पहुँच चुके हैं अब विधायक को हेलीकॉप्टर के माध्यम से जगदलपुर पहुँचाया गया है। बताया जा रहा है कि विधायक चंदन कश्यप पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
आपको बता दें कि आज की घटना 2018 विधायक भीमा मंडावी की शहादत को याद दिला गई। मांडवी के काफिले पर भी इसीतरह से ही वार किया गया था,जिसमे मांडवी शहीद हो गए थे।
शहीद जवान राजस्थान का रहने वाला
मुठभेड़ (Naxalite Encounter) के दौरान आईटीबीपी के जवान शिव कुमार मीणा शहीद हो गए हैं। वह राजस्थान के रहने वाले थे। वहीं एक अन्य जवान घायल है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मुठभेड़ जारी होने के चलते आधिकारिक रूप से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पा रही है।