Breaking Naxalite Decree : बस्तर फाइटर्स में युवाओं की भर्ती नहीं होने का फरमान जारी

Breaking Naxalite Decree : बस्तर फाइटर्स में युवाओं की भर्ती नहीं होने का फरमान जारी

Naxalite Decree: Decree issued for not recruiting youth in Bastar Fighters

Naxalite Decree

जगदलपुर/नवप्रदेश। Naxalite Decree : एक तरफ देश भर में लोग अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नक्सलियों ने कायराना अंदाज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।

मामला बस्तर संभाग के बीजापुर जिले का है। यहां नए वर्ष की पहली किरण के साथ नक्सलियों ने अपना एक फरमान जारी कर युवाओं को चेताया। इसके बाद नक्सलियों ने सड़कों पर पेड़ काटकर सड़क पर लकडिय़ां डालकर आवाजाही को बाधित कर दिया।

Breaking Naxalite Decree: Decree issued for not recruiting youth in Bastar Fighters

जानकारी के अनुसार देर रात कुटरू से करकेली जाने वाले सड़क पर नक्सलियों (Naxalite Decree) ने कई जगहों पर पेड़ काटकर बीच सड़क में रख दिया। जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।

इतना ही नहीं नक्सलियों (Naxalite Decree) ने वहां अपना बैनर भी लगाया है। जिसमें नक्सलियों ने युवाओं को बस्तर फाइटर्स में भर्ती न होने का फरमान जारी किया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *