Omicron Variants : अस्पतालों में बेड की स्थिति होगी ऑनलाइन अपडेट, CMHO की बैठक

Omicron Variants : अस्पतालों में बेड की स्थिति होगी ऑनलाइन अपडेट, CMHO की बैठक

Omicron Variants: The status of beds in hospitals will be updated online, CMHO meeting

Omicron Variants

रायपुर/नवप्रदेश। Omicron Variants : अफ्रीकी देशों में पाए जाने वाले कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने दुनिया भर में चिंता बढ़ा दी है। भारत में भी मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है। हालांकि राज्य में अभी भी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर है।

कोविड-19 के संक्रमण में वृद्धि तथा ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते हुए खतरे से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये है।

अस्पतालों में भर्ती किये जाने वाले कोविड-19 मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक वेब पार्टल बनाया है, जिसका यूआरएल-http://govhealth.cg.gov.in है। यह पोर्टल शासकीय एवं निजी दोनों अस्पतालों के लिए है।

इसमें भर्ती मरीजों की सूची तथा कोविड (Omicron Variants) के लिए उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी रियल टाइम में उद्यतन रहती है, इस पोर्टल का उपयोग कर शासकीय एवं निजी अस्पतालों में कोविड-19 के भर्ती होने वाले मरीजों की जानकारी अद्यतन रखे जाने हेतु निर्देंशित किया गया है।

इधर कोविड-19 के संक्रमण में वृद्धि तथा ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते हुए खतरे से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने निजी अस्पताल संचालकों एवं डॉक्टरों की बैठक ली। उन्होंने कोविड़ संक्रमण को देखते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल में उपलब्ध बिस्तरों तथा उपकरणों आदि संख्या की जानकारी ली।

गौरतलब है कि कलेक्टर सौरभ कुमार ने कोरोना के संक्रमण तथा ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए इससे बचाव, रोकथाम एवं उपचार के संबंध में निजी हॉस्पिटल संचालकों से जानकारी अद्यतन के निर्देंश दिए थे। बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने तथा कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *