National Conference Concluded : केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) और एनटीपीसी सीपत के संयुक्त तत्वाधान में विद्युत सुरक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न
रायपुर/बिलासपुर, नवप्रदेश। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) एवंएनटीपीसी सीपत के संयुक्त तत्वाधानमें दिनांक 30.06.2022 को विद्युत सुरक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया । कार्यक्रम हाइब्रिड (भौतिक और डिजिटल) मोड के माध्यम से एनटीपीसी सीपत क्षेत्रीय ज्ञानार्जनसंस्थान (आरएलआई) में आयोजित किया गया 7पूरे देश से लगभग 2000 से अधिक प्रतिनिधियों ने हाइब्रिडमोड के माध्यम से सम्मेलन में भाग लिया।
सीईए, एनटीपीसी, पीजीसीआईएल, सीएसपीडीसीएल, सीएसपीटीसीएल, जीईसी, केप इलेक्ट्रिक इंडिया, केएसके एनर्जी और छत्तीसगढ़ स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर आदि के लगभग 50 वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने एनटीपीसी सीपत रीजनल लर्निंग इंस्टीट्यूट (आरएलआई) में उपस्थितहोकरसम्मेलन में भाग लिया। शेष गणमान्य व्यक्ति और प्रतिनिधि डिजिटल रूप से जुड़े।
उदघाटन सत्र में परिचयात्मक भाषण श्री. एल के एस राठौर, निदेशक आर.आई.ओ (पश्चिम), सीईएद्वारा दिया गया, जिन्होंने सम्मेलन के आयोजन में सीईए टीम का नेतृत्व भी किया। उद्घाटन सत्र को श्री. गौतम रॉय, सदस्य (विद्युत प्रणाली), सीईए, श्री. रमेश कुमार,भारत सरकारकेमुख्य विद्युत निरीक्षक,सीईएऔर श्री. अनिल कुमार पांडे, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डब्ल्यूआर-ढ्ढढ्ढ और यूएसएससी), एनटीपीसीने संबोधित किया।
स्वागत भाषणश्री. घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक और एचओपी (सीपत), एनटीपीसी लिमिटेड नेदिया जिन्होंनेप्रतिभागियों और अतिथियो का स्वागतकिया और एनटीपीसी सीपत द्वारा अपनाई गई विद्युत सुरक्षा की कुछ सर्वोत्तम प्रथाओं पर प्रकाश डाला। धन्यवाद प्रस्ताव श्री. रामनाथ पुजारी, महाप्रबंधक (ओ एंड एम), एनटीपीसी सीपतने दिया । कार्यक्रम की कार्यवाही का संचालन श्री. आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (आरएलआई), एनटीपीसी सीपतद्वारा किया गया ।