Muslim Employees : रमजान पर स्पेशल बस चलाने को लेकर पॉलिटिक्स…बीजेपी ने किया तंज- तुष्टिकरण…कांग्रेस का पलटवार- Letter किया ट्वीट…देखें वो लेटर

Muslim Employees : रमजान पर स्पेशल बस चलाने को लेकर पॉलिटिक्स…बीजेपी ने किया तंज- तुष्टिकरण…कांग्रेस का पलटवार- Letter किया ट्वीट…देखें वो लेटर

Muslim Employees: Politics regarding running of special bus on Ramzan…BJP taunts – Appeasement…Congress retaliates – Tweeted letter…see that letter

Muslim Employees

रायपुर/नवप्रदेश। Muslim Employees : राज्य सरकार ने कल एक आदेश जारी कर रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों के लिए नया रायपुर से एक घंटा पहले बस चलाने कहा था। यह बस मंत्रालय से पांच की बजाय चार बजे खुलेगी। ये आदेश पब्लिक डोमेन में आने के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने तंज कसते हुए कांग्रेस का तुष्टिकरण करार दिया।

भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया है। उन्होंने दो ऐसे आदेश जारी किया है, जो कांग्रेस सरकार से एक कदम आगे है। 2016 में रमन सरकार ने भी बस चलाने का आदेश जारी किया है। अभी जो आदेश जारी हुआ है, उसमें सिर्फ तारीख और साल बदली है। बाकी यथावत है। यही नहीं, 2005 में बीजेपी सरकार (Muslim Employees) ने एक आदेश जारी कर रमजान के समय मुस्लिम कर्मचारियों को एक घंटे पहले आफिस से छुट्टी की सुविधा दी गई थी।

आरपी सिंह का ट्वीट और भाजपा सरकार के समय जारी आदेश-

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *