Murder And Suicide In Delhi : दिल दहला देने वाला मामला, पहले मां को मारा फिर खुद की आत्महत्या, छोड़कर गया 77 पेज का सुसाइड नोट

Murder And Suicide In Delhi : दिल दहला देने वाला मामला, पहले मां को मारा फिर खुद की आत्महत्या, छोड़कर गया 77 पेज का सुसाइड नोट

Murder And Suicide In Delhi,

दिल्ली, नवप्रदेश। राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां युवक ने पहले अपनी मां का मर्डर किया। फिर खुद भई खुशकुशी कर ली और पुलिस को मौके से 77 पेज का सुसाइड नोट भी मिला (Murder And Suicide In Delhi) है।

सुसाइड नोट में लड़के ने लिखा है कि 1 सितंबर को उसने मां की हत्या कर दी है और अब वह खुद भी आत्महत्या कर रहा है। जब घर से आस-पड़ोस वालों को बदबू आने लगी तब इस मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस टीम मौhttps://navpradesh.com/ghar-vapas-aaiye/के पर पहुंची और दरवाजे को तोड़कर बालकनी से घर में घुसे तो अंदर बेड पर युवक की खून से सनी लाश पड़ी मिली। जबकि, बाथरूम में महिला का शव पड़ा मिला। महिला की बॉडी पूरी तरह से खराब हो गई थी और बदबू (Murder And Suicide In Delhi) आ रही थी।

बुद्धविहार पुलिस के मुताबिक, क्षितिज के पिता श्रीनिवास का पहले ही निधन हो चुका था। मौके पर फॉरेंसिक जांच के लिए क्राइम टीम और एफएसएल को बुलाया गया है।

बताया गया कि रविवार को क्षितिज ने चाकू मारकर खुदकुशी की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हर एक एंगल से मामले की जांच की जा रही (Murder And Suicide In Delhi) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *