MP ki School : ये कैसी सजा ! छात्र से स्कूल ने लिखवाया- ‘मैं शैतान हूं’…मां को धूप में बैठाया
मध्यप्रदेश/नवप्रदेश। MP ki School : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक स्कूल ने अपने छात्र को अजीब सजा दी, उससे लिखवाया गया कि मैं शैतान हूं, मुझसे सब परेशान हैं। इतनी ही नहीं छात्र की मां को भी स्कूल बुलाकर तीन घंटे तक धूप में बिठाए जाने का आरोप भी लगाया गया है। अब परिजनों ने बाल कल्याण समिति को दर्ज कराई है। स्कूल संचालक को नोटिस जारी किया गया है।
बाल कल्याण समिति को शिकायत
जानकारी के अनुसार मामला शिवपुरी शहर के गुरुनानक (MP ki School) स्कूल का है। आरोप है कि यहां क्लास 9 में पढ़ने वाले छात्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। मामले में बाल कल्याण समिति ने शिकायत मिलने के बाद स्कूल संचालक को नोटिस जारी किया गया है। बाल कल्याण समिति शिवपुरी की अध्यक्ष सुषमा पांडे ने कहा है कि एक महिला ने मुझे कुछ दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर हमने स्कूल प्रबंधन के बेहद सख्त लहजे में नोटिस जारी किया है, क्योंकि तीन महीने में यह उनकी दूसरी शिकायत है। स्कूल प्रबंधन को सुनने के उपरांत मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत में क्या है
गुरुनानक स्कूल में कक्षा 9 में अध्यनरत के छात्र की मां ने बाल कल्याण समिति को शिकायत में बताया कि स्कूल में बच्चों के आपसी झगड़े के मामले में स्कूल प्रबंधन ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए उसके बेटे से यह लिखवाया है कि मैं शैतान हूं और मेरे कारण सब परेशान रहते हैं। उससे यह लिखवाने का प्रयास किया गया कि अगर बच्चा मर जाए तो परिवार की ही जिम्मेदारी होगी। बच्चे को एक तरफा स्कूल से निष्काषित कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है।
स्कूल प्रबंधन ने बच्चे को यहां तक कह दिया है कि आप सिर्फ परीक्षा देने के लिए स्कूल आओगे। इसके अलावा पढ़ने के लिए आपको स्कूल आने की कोई आवश्यकता नहीं है। शिकायत में ये भी बताया गया कि बच्चे को धूप में खड़ा करने और उसकी मां को स्कूल बुलाकर तीन घंटे तक धूप में बिठाए जाने का आरोप भी लगाया गया है।
स्कूल ने क्या कहा
बच्चे की मां की शिकायत के आधार पर बाल कल्याण समिति ने गुरूनानक स्कूल प्रबंधन के नोटिस जारी किया है। मामले में स्कूल की ओर से बताया गया कि बच्चे को कुछ दिन के लिए निष्काषित किया गया है। बच्चे से सिर्फ इसलिए लिखवाया गया है कि बच्चा आगे से इस तरह की हरकत न करे। बच्चा आए दिन अपने स्कूल के बाहर के दोस्तों को बुलवाकर स्कूल के बच्चों की पिटाई लगवाता है। स्कूल संचालक महिपाल अरोरा का कहना है कि हमें बाल कल्याण समिति से नोटिस मिला है।
हम बच्चे को मार तो सकते नहीं हैं, ऐसे में सजा (MP ki School) देने के लिए या बच्चे को समझाने के लिए कुछ तो करना पड़ेगा। जो शिकायत दर्ज कराई गई है उसमें कई तथ्य गलत हैं और बढ़ा-चढ़ा कर पेश किए गए हैं। हम सोमवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष अपना जवाब पेश कर देंगे।