MG Motor India: एमजी मोटर इंडिया ने लॉन्च की नई ZS EV 2021

MG Motor India: एमजी मोटर इंडिया ने लॉन्च की नई ZS EV 2021

MG Motor India, MG Motor India launches new ZS EV 2021,

ZS EV 2021

जेडएस ईवी अब देश के 37 शहरों में उपलब्ध

रायपुर । MG ZS EV: एमजी मोटर इंडिया ने लॉन्च की नई जेडएस ईवी 2021 जिसकी कीमत इस रायपुर में है 20,99,800 रुपए इसका अपडेटेड वर्जन 44.5किलोवाट की हाईटेक बैटरी और 419 किमी की प्रमाणिक रेंज के साथ उपलब्ध है गाड़ी में लगाए गए नए 215/55/आर 17 टायर और बैटरी पैक के चलते इसकी राइड हाइट (जमीनी निकासी) 177 एमएम और 205 एमएम तक बढ़ चुकी है।

देशभर में अपने पार्टनर्स के साथ चार्जिंग इकोसिस्टम का दायरा बढ़ाते हुए जेडएस ईवी 2021 (MG ZS EV) बुकिंग के लिए देश के 37 शहरों में उपलब्ध है। एमजी जेडएस ईवी 143 पीएस पावर और 350 एनएम टार्क के साथ उपलब्ध है जो 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार तक पहुंच सकती है यह दो वैरियंट में उपलब्ध है। एक्साइट एंड एक्सक्लूसिव। भारत की पहली इलेक्ट्रीक इंटरनेट एसयूवी होने के नाते इसमें एमजी सिग्नेचर ग्लोबल डिजाइन क्यूस के साथ-साथ कुछ फीचर्स भी मौजूद हैं जैसे पैनोरेमिक सनरुफ 17 इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील पीएम 2.5 फील्टर आदि।

लॉन्च के बारे में श्री गौरव गुप्ता (चीफ कमर्शियल ऑफिसर, एमजी मोटर इंडिया) ने कहा हम इस रायपुर में जेडएस ईवी को पेश करते हुए बेहद गौरवान्वित हैं। शहर में हमने चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ाया है। जेडएस ईवी की उपलब्धता अब ज्यादा शहरों में होगी। यह चरणबद्ध तरह से संभव होगा ताकि हम स्थिर गोल को प्राप्त कर सकें। एमजी जेडएस ईवी अब देश के 37 शहरों में उपलब्ध है।

जेडएस ईवी के साथ एमजी ने अपने कस्टमर्स के लिए 5 तरह का चार्जिंग इकोसिस्टम बनाया है। इनमें घऱ और कार्यालयों में मुफ्त एसी चार्जर, पोर्टेबल कार चार्जिंग केबल, डीलर के यहां डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन, 24×7 चार्ज ऑन द गो फैसिलिटी (5 शहरों) और सैटेलाइट शहरों और टूरिस्ट हबों में मौजूद चार्जिंग स्टेशन। कारमेकर ने इको ट्री चैलेंज भी लॉन्च किया है जहां जेडएस ईवी के मालिक इस इकोलॉजिकल प्रयास का हिस्सा बनकर अपनी सीओ 2 बचत का हिसाब रखते हुए नेशनल रैंकिंग का पता कर सकते

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *