Medicine Update Conference : विशेषज्ञों ने साझा की नवीनतम जानकारी |

Medicine Update Conference : विशेषज्ञों ने साझा की नवीनतम जानकारी

Medicine Update Conference : Experts Share Latest Information

Medicine Update Conference

सम्मेलन में जुटे 150 से अधिक मेडिसिन विशेषज्ञ

रायपुर/नवप्रदेश। Medicine Update Conference : अम्बेडकर हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग ने मेडिसिन अपडेट 2021 कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस आयोजन स्व. अटल बिहारी वाजपेयी नवीन सभागार में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया। प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से 150 से भी अधिक मेडिसिन विशेषज्ञ एवं पी. जी. छात्र सम्मिलित हुए।

कांफ्रेंस में डॉ. अभिजीत कुमार कोहट, विभागाध्यक्ष न्यूरोलॉजी विभाग डीकेएस अस्पताल रायपुर के ने पार्किंसन डिजीज के नवीनतम उपचार डीप वेन स्टीमुलेशन के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। चिकित्सा महाविद्यालय में मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. देवप्रिया लकरा के द्वारा सिकल सेल बीमारी के नवीनतम उपचार क्रिजालनीजुमैब के सम्बन्ध में व्याख्यान दिया गया।

विशेषज्ञ ने यह कहा

नई दिल्ली सफदरजंग अस्पताल की डॉ. मनीषा ठाकुर ने डेंगू बुखार के उपचार के तरीकों जैसे फ्लूड थेरेपी, प्लेटलेट थेरेपी एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मंगलुरू के डॉ. अर्चिथ बोलूर ने युवावस्था में होने वाले लकवा के मुख्य कारण जैसे एट्रियल फिब्रिलेशन, सीवीटी, एवी मालफार्मेशन एवं नया संभावित कारण पेटेंट फोरामेन ओवेल के बारे में विस्तार से बताया।

इंदौर की मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा दुबे द्वारा मधुमेह के उपचार में इंसुलिन इंजेक्शन के अविष्कार के सौ वर्ष पूरा होने एवं टाइप टू डायबिटीज के उपचार में इंसुलिन को शीघ्र प्रारंभ करने के फायदों के बारे में व्याख्यान दिया।

रायपुर के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. कुलदीप सोलंकी द्वारा एक्यूट पैन्क्रियाटाइटिस के निदान एवं नवीनतम उपचार के संबंध में व्याख्यान दिया गया।

विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी डॉ. स्मित श्रीवास्तव के द्वारा कम उम्र में सडन कार्डियक डेथ के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी व्यक्ति को छाती में दर्द होने एवं पसीना आने की शिकायत होने पर तत्काल एक घंटे के अंदर चिकित्सकीय परामर्श लेने से सडन कार्डियक डेथ की संभावना को कम किया जा सकता है।

सम्मेलन में पैनल डिस्कशन (Medicine Update Conference) के दौरान मधुमेह के उपचार में उपयोग होने वाली दवाइयां जैसे जीएलपी वन एनालॉग, डीपीपी फोर इनहिबिटर, एसजीएलटी टू इनहिबिटर्स एवं इंसुलिन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

Medicine Update Conference : Experts Share Latest Information

पैनल डिस्कशन में मिले जवाब

पैनल डिस्कशन का संचालन डॉ. एस. चंद्रवंशी द्वारा किया गया एवं पैनलिस्ट में विभागाध्यक्ष मेडिसिन (एम्स) डॉ. विनय पंडित एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन (मेडिकल कॉलेज जगदलपुर) डॉ. नवीन दुल्हानी, शंकराचार्य मेडिकल इंस्टीट्यूट के डॉ. संजय वर्मा, मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. राका शिवहरे एवं डॉ. सबा सिद्दीकी, एम्स शामिल थे।

मेडिसिन अपडेट 2021 के उद्घाटन सत्र के प्रमुख अतिथि डीन एवं डीएमई प्रो. डॉ. विष्णु दत्त, अतिथि प्रो. डॉ. जी. बी. गुप्ता (पूर्व कुलपति आयुष यूनिवर्सिटी) और प्रो. डॉ. शशांक गुप्ता (पूर्व विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग), विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. एस. बी. एस. नेताम (संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक अम्बेडकर अस्पताल) एवं प्रो. डॉ. अरविंद नेरल (अध्यक्ष छ.ग. मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन) थे।

सम्मेलन की आयोजन समिति की अध्यक्ष प्रो. डॉ. देवप्रिया लकरा, सचिव डॉ. आर. एल. खरे, कोषाध्यक्ष डॉ. अर्चना टोप्पो, संयोजक डॉ. एस. चंद्रवंशी एवं डॉ. मनीषा खांडे रहीं। वहीं सम्मेलन का संचालन डॉ. आर. एल. खरे द्वारा किया गया। सम्मेलन के आयोजन में मेडिसिन विभाग के डॉ. आर. के. पटेल, डॉ. प्राची दुबे, डॉ. सी. एस. शर्मा, डॉ. स्मिता कार्निक, डॉ. हिमेश्वरी वर्मा, डॉ. निमेष साहू एवं पी. जी. छात्रों का विशेष सहयोग रहा।

ये रहे पीजी छात्रों की प्रतियोगिता के विजेता

सम्मेलन में मेडिसिन विभाग चिकित्सा (Medicine Update Conference) महाविद्यालय रायपुर, एम्स रायपुर, सेक्टर 9 अस्पताल भिलाई एवं श्री बालाजी अस्पताल रायपुर के मेडिसिन पीजी एवं डीएनबी छात्रों द्वारा नवीन शोध के ऊपर पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. मनीष पाटिल द्वारा किया गया पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता में प्रथम डॉ. वनजा ठाकुर, द्वितीय डॉ. आनंद वर्धन, डॉ. शाहबाज खांडा, डॉ. रश्मि साहू, तृतीय डॉ. अनन्या दीवान, डॉ. पुनीत कोर्राम रहे। इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में विजेता डॉ. वनजा ठाकुर, डॉ. हेमशिखा तांब्रे , डॉ. शुभाव्रता बिस्वाल एवं रनर अप डॉ. अविनाश स्वाइन, डॉ. अपूर्व शुक्ला तथा डॉ. अश्वंथ एसपी रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *