Man Ki Bat : भाजपा नेताओं ने बूथों में सुनी पीएम के मन की बात

Man Ki Bat : भाजपा नेताओं ने बूथों में सुनी पीएम के मन की बात

Man Ki Bat,

रायपुर, नवप्रदेश। प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Man Ki Bat) को प्रदेश भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बूथों में जाकर जनता के साथ सुना। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री ने रायपुर के फाफाडीह मंडल अंतर्गत शामिल होकर कार्यक्रम को सुना। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम की यह पहल प्रेरणा योग्य है।

प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप से लेकर लघु उद्योगों , हस्तशिल्प एवं उसमे महिला स्वसहायता समूहों के योगदान से फल-फूल रहे स्टार्टअप (Man Ki Bat) की चर्चा की। प्रधानमंत्री ने विभिन्न तीर्थयात्रा का वर्णन करते हुए उसमें स्वछता की जिम्मेदारी का भान करवाया। अगले माह आठवां विश्व योग दिवस है जिसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री पाटीदार समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा ऐसी पहल सामाजिक समरसता बढ़ाने में सहयोग करती है। पीएम के मन की बात सुनकर आया हूं यहां दिल की बात सुननी है। पाटीदार समाज के रक्तदान कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री (Man Ki Bat) ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया और रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जिला भाजपा कार्यालय कांकेर में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बस्तर संभाग प्रभारी व विधायक शिवरतन शर्मा, सांसद मोहन मंडावी, पूर्व मंत्री केदार कश्यप एवं जिला अध्यक्ष सतीश लाटीया मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी ने बिलासपुर में,भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव ने जगदलपुर में कार्यक्रम को सुना। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने दुर्ग, सांसद अरुण साव ने बिलासपुर, सांसद सुनील सोनी ने रायपुर में कार्यक्रम को सुन

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed