Maharashtra Circle Bhilai : जीजा बाई महिला मंडल का तीज-मिलन 2023 संपन्न, जीवित रखी हैं परंपरा

Maharashtra Circle Bhilai : जीजा बाई महिला मंडल का तीज-मिलन 2023 संपन्न, जीवित रखी हैं परंपरा

Jijabai Mahila Mandal Bhilai)

Jijabai Mahila Mandal Bhilai)

0 मुख्य अतिथि श्रीमती विशाखा ठाकरे और श्रीमती वंदना पाटनकर की अध्यक्षता में हुआ सामाजिक कार्यक्रम

भिलाई-दुर्ग/नवप्रदेश। Maharashtra Circle Bhilai : जीजाबाई महिला मंडल भिलाई नगर (Jijabai Mahila Mandal Bhilai) में पारंपरिक कार्यक्रम का गरिमामयी आयोजन हुआ। भिलाई छत्तीसगढ़ द्वारा तीज-मिलन 2023 का आयोजन 13 अगस्त को किया गया। सामाजिक कार्यक्रम महाराष्ट्र मंडल भिलाई सेक्टर 4 में श्रीमती वंदना पाटनकर की अध्यक्षता में परंपरा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती विशाखा ठाकरे भोपाल थीं।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रतिभा अडलक, श्रीमती शशि साबले एवम श्रीमति नमीता साबले भोपाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर आतिथ्य स्वीकार किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ की गई। एकल नृत्य, समूह नृत्य,एकल गायन एवम् आर्ट क्राफ्ट प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बाद चढ़ कर हिस्सा लिया व कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाई।

पर्यावरण,समाज सेवा एवं रिश्तो में मिठास के थीम पर सभी कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम में तीज क्वीन का खिताब श्रीमती सुनीता खांडवें ने जीता। मुख्य अतिथि द्वारा सभी को संदेश दिया कि समाज हित हेतू सभी महिलाएं अपनी जमा पूंजी/वेतन का 1 प्रतिशत हर माह निकाले ताकि समाज कार्य में सहयोग हो सके।

कार्यक्रम में (stage management) मंच संचालन सविता धोटे, ओमिता सोनारे एवम् प्रतिभा गीद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष श्रीमती भारती धाड़से द्वारा धन्यवाद ज्ञापन (thanks giving) किया गया। अरुणा फाटे सचिव, जीजाबाई महिला मंडल भिलाई ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी कार्यकारिणी का सफल योगदान रहा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *