BIG BREAKING : रायपुर में फिर से लॉकडाउन को लेकर कृषि मंत्री चौबे का बड़ा बयान

BIG BREAKING : रायपुर में फिर से लॉकडाउन को लेकर कृषि मंत्री चौबे का बड़ा बयान

lockdown in raipur, minister ravindra choubey, no plan to reimpose lockdown in raipur,

lockdown in raipur, minister ravindra choubey, no plan to reimpose lockdown in raipur,

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर में लॉकडाउन (lockdown  in raipur) पर कृषि मंत्री चौबे (minister ravindra choubey) का बड़ा बयान सामने आया है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि रायपुर जिले में लॉकडाउन लगाने को लेकर कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं (no plan to reimpose lockdown in raipur) है।

कृषिमंत्री चौबे (minister ravindra choubey) ने कहा कि कोरोना के मामले में रायपुर की स्थिति आने वाले दिनों में  बेहतर होने का अनुमान है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोजना कोरोना मामलों को लेकर रायपुर से जुड़ी रिपोर्ट ले रहे हैं। चौबे ने यह भी साफ कर  दिया  है रायपुर में फिर से लॉकडाउन (lockdown in raipur) लगाने को लेकर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं (no plan to reimpose lockdown in raipur) है।

गौरतलब है कि गुरुवार को ही दुर्ग के कलेक्टर ने दुर्ग जिले के कुछ नगरीय इलाकों मे 20 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन लगाने संबंधी आदेश जारी किया था। जिसके बाद से कयास  लगाए जा रहे थे कि रायपुर में लॉकडाउन लगाया जा सकता है क्योंकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले रायपुर  में ही है। मौतों के मामले में भी रायपुर ही शीर्ष पर है।   

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *