शराबबंदी : खपत के आधार पर हो जाएगी पीने वालों की गिनती

शराबबंदी : खपत के आधार पर हो जाएगी पीने वालों की गिनती

liquor ban, navpradesh, satynarayan sharma, counting, liquor addicts,
  • नवप्रदेश की खबर पर राजनीतिक समित के अध्यक्ष शर्मा ने लगाई मुहर
  • नवप्रदेश ने सबसे पहले बताया था कि होगी शराब के आदी लोगों की गिनती

रायपुर/नवप्रदेश। राज्य में शराबबंदी (liquor ban) से पहले सरकार द्वारा शराब पीने वालों लोगों की गिनती (counting) कराए जाने संबंधी नवप्रदेश (navpradesh) की खबर पर सोमवार को राजनीतिक समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा (satynarayan sharma) ने भी मुहर लगा दी। शर्मा ने कहा कि पीने वालों की संख्या जानना जरूरी है शराब दुकानों में खपत के आधार पर शराब के आदी (liquor addicts) लोगों की संख्या गिनती कर ली जाएगी।

नवप्रदेश ने रविवार को अपने वेब एडिशन व सोमवार को  प्रिंट एडिशन में प्रशासकीय व राजनीतिक समितियों के सदस्यों से चर्चा कर यह बता दिया था कि राज्य सरकार शराबबंदी (liquor ban) को लेकर पहले शराब पीने वाले (liquor addicts) लोगों की गिनती (counting) कराएगी। वहीं साेमवार को शाम होते तक राजनीतिक समिति के अध्यक्ष व विधायक सत्यनारायण शर्मा (satyanarayan sharma) ने भी स्पष्ट कर दिया कि समितियां व सरकार शराब के आदी लोगों की गिनती कराएगी।

शर्मा ने बताया कि शराबबंदी को लेकर उठाए जाने वाले कदम के पहले पीने वालों की संख्या जानना जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि यह गिनती कैसे होगी। शर्मा ने कहा कि शराब दुकानों में खपत के आधार पर शराब के आदी लोगों की संख्या तय की जाएगी।

पहचान नहीं होगी उजागर

शर्मा (satynarayan sharma) ने कहा कि शराब (liquor) की लत छुड़ाने के उपायों को इंप्लीमेंट करने के लिए पहले पीने वालों की संख्या जानना जरूरी है। इसमें किसी की निजी पहचान जाहिर नहीं होगी। सरकार द्वारा ऐसे उपायों पर विचार किया जा रहा है जिससे प्रदेश में शराब को नियंत्रित किया जा सके। गौरतलब है कि सरकार शराबबंदी के संभावित परिणामों के अध्ययन के लिए राजनीतिक व प्रशासकीय समिति गठित कर चुकी है। जबकि सामाजिक समिति गठित होनी बाकी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *