Kolkata Airport : गुटखे के पाउच में भरकर ले जा रहे थे 40 हजार डॉलर…वीडियो देखें कैसे कस्टम वालों ने पकड़ा

Kolkata Airport
कोलकाता/नवप्रदेश। Kolkata Airport : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गुटखे के पाउच से डॉलर निकल रहे हैं। मामला कोलकाता एयरपोर्ट का है। जहां कस्टम विभाग वालों ने रविवार को एक बंदे को पकड़ा, जो अवैध तरीके से डॉलर लेकर बैंकॉक जा रहा था।
शख्स ने बड़ी चालाकी से ढेर सारे डॉलर सीलबंद पान-मसाला पाउच के अंदर छिपाए हुए थे। हालांकि, वह कस्टम वालों से बच नहीं सका। दावा किया गया कि शख्स 40 हजार डॉलर की तस्करी कर रहा था, जिनकी कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 32 लाख 78 हजार रुपये (Kolkata Airport) बैठती है।
एक पाउच में छिपाए थे 20 डॉलर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता कस्टम्स के एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) अधिकारियों ने 8 जनवरी को जांच के बाद आरोपी को पकड़ लिया। शख्स के चेक-इन बैगेज की तलाशी लेने पर 40 हजार डॉलर (32 लाख रुपये) के करेंसी नोट मिले। ‘शुद्ध प्लस’ नाम वाले पान-मसाला के हर पाउच के अंदर से 10 डॉलर के दो नोट निकले। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक अधिकारी बैग में रखे गुटखे पैकेट को फाड़कर पाउच निकालता है, और फिर एक-एक कर उन्हें फाड़ता है जिसमें से डॉलर निकालते हैं। ट्रॉली बैग गुटखे (Kolkata Airport) के पैकेट से भरा हुआ है।