Live update : vikas dubey एनकाउंटर, देखें घटना स्थल की तस्वीरें...Video |

Live update : vikas dubey एनकाउंटर, देखें घटना स्थल की तस्वीरें…Video

Killing policemen, main accused, Vikas Dubey, encounter, Vikas Dubey,

Vikas Dubey

लखनऊ। पुलिसकर्मियों की हत्या (Killing policemen) का मुख्य आरोपी विकास दुबे एनकाउंटर (main accused Vikas Dubey encounter) में मारा गया। यूपी एसटीएफ की टीम विकास दुबे (Vikas Dubey) को लेकर जैसे ही कानपुर पहुंची, विकास गाड़ी में सुरक्षाकर्मियों की पिस्टल छीनने लगा। इसी बीच संतुलन बिगडऩे के बाद गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटते ही विकास पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा।

सुरक्षाकर्मियों ने भी अपने बचाव में गोलियां चलाईं। मुठभेड़ में विकास (Vikas Dubey) गंभीर रूप से घायल हो गया। सुरक्षाकर्मी उसे लेकर हैलट अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास दुबे के शव का पोस्टमार्टम होने से पहले कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1281447502655283200

लाइव अपडेट :

  • विकास के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाने के लिए भारी फ़ोर्स हैलट अस्पताल पहुंची।
  • प्रियंका गांधी ने कहा : अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?
  • सीने और कमर में लगीं गोलियां : विकास पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बुरी तरह जख्मी हो गया था। उसके सीने और कमर में दो गोली लगीं।
  • कानपुर हैलट अस्पताल में विकास की बॉडी सील। कोरोना टेस्ट कर बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा शव।

कानपुर के एसपी वेस्ट डॉ. अनिल कुमार ने बताया

पुलिस वाहन पलटने के बाद पुलिस की पिस्टल छीन कर विकास दुबे (Vikas Dubey) भागने लगा। एसकार्ट में पीछे लगी गाडिय़ों में तैनात कानपुर एसटीएफ और पुलिस के जवानों ने घेराबंदी की और विकास को सरेंडर करने को कहा, लेकिन वह नहीं माना और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल विकास की हैलट अस्पताल में मौत हो गई।

मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी घायल, उर्सला अस्पताल रेफर

विकास दुबे (Vikas Dubey) के साथ हुई मुठभेड़ में नवाबगंज एसओ रमाकांत पचौरी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल पुलिसकर्मियों को कल्याणपुर सीएससी से उर्सला अस्पलात भेज दिया गया है।

  • कानपुर शहर से 17 किमी पहले विकास दुबे को ला रहा पुलिस वाहन हल्की बारिश के बीच भौंती हाईवे के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।
  • यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि कार नही पलटी सरकार पलटने से बचाई गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *