Khairagarh by-Election : विकास ने नुक्कड़ नाटक में अभिनय कर किया चकित |

Khairagarh by-Election : विकास ने नुक्कड़ नाटक में अभिनय कर किया चकित

Khairagarh by-Election: Vikas surprised by acting in street play

Khairagarh by-Election

खैरागढ़/नवप्रदेश। Khairagarh by-Election : छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे वे कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को जीत दिलाने के लिए प्रतिदिन प्रचार के नए-नए जुगत भीड़ा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर खैरागढ़ उपचुनाव का प्रचार तेज होने के साथ ही आज खैरागढ़ शहर में नुक्कड़ सभा के माध्यम से प्रचार किया गया, जिसमें विकास उपाध्याय ने खुद इस नुक्कड़ सभा में अभिनय कर सब को चकित कर दिया।

प्रधानमंत्री से लेकर कैबिनेट तक किया टारगेट

राजधानी रायपुर के टीम के द्वारा नुक्कड़ सभा के माध्यम से संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा लगातार बढ़ाये जा रहे महँगाई की ओर आमजनता का ध्यान आकर्षित किया। विकास उपाध्याय ने बताया कि जिस महंगाई को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार डायन कहती थी अभी उन्ही की पार्टी की सरकार होने के बावजूद देश के प्रधानमंत्री से लेकर मंत्रिमंडल तक सभी ने चुप्पी साधी हुई हैं।

जिस प्रकार से पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम में प्रतिदिन वृद्धि की जा रही हैं उससे आम जनता का जीवन दूभर हो चुका हैं, दैनिक जीवन में उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं, आमजनता महँगाई की मार झेल रही हैं।

अलग-अलग तरीकों से किया प्रचार

विकास उपाध्याय इसके पूर्व लगातार अलग-अलग तरीकों से मतदाताओं (Khairagarh by-Election) का ध्यान कांग्रेस पार्टी की ओर खींचने विभिन्न कार्यक्रम कर प्रचार कर चुके हैं। इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील की है। विकास उपाध्याय भूपेश सरकार के पिछले तीन वर्ष में किए गए विकास एवं जनहित के कार्यों पर मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं। इसको लेकर वे खुद घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को बता रहे हैं। आज के इस नुक्कड़ सभा में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के साथ रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे भी उपस्थित रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *