अभ्युदय स्कूल में गणित एवं वाणिज्य संकाय का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम

अभ्युदय स्कूल में गणित एवं वाणिज्य संकाय का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  • विज्ञान संकाय में दो विद्यार्थी 95 अंकों के साथ उत्तीर्ण

कवर्धा। अभ्युदय स्कूल कवर्धा का वाणिज्य एवं गणित संकाय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा में स्कूल के कुल 25 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिनमे से 87.5 प्रतिशत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे, विद्यालय का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा। विज्ञान समूह में 15, गणित समूह में 3 वाणिज्य समूह में 7 विद्यार्थी थे। इसमें विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान सेजल सिंह राजपूत ने 86.2 प्रतिशत, द्वितीय स्थान प्राची सोनी ने 85.8 प्रतिशत प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान तुषार जैन ने 89.6 प्रतिशत, द्वितीय स्थान जूही चंद्रवंशी ने 86.6 प्रतिशत प्राप्त किया। गणित संकाय में प्रथम स्थान डॉली थाद्धानी ने 79.2 प्रतिशत, द्वितीय स्थान आकाश गुप्ता ने 79 प्रतिशत प्राप्त किया। अंग्रेजी विषय सर्वाधिक 92 अंक, भौतिक विषय में 93 अंक, जीव-विज्ञान विषय में दो विद्यार्थियों को 95 अंक, गणित विषय में 83 अंक, हिंदी में तीन विद्यार्थी 90 एवं एक विद्यार्थी 95 अंक, खेल विज्ञान में एक विद्यार्थी का 93 अंक, दो विद्यार्थियों का 96 अंक एवं एक विद्यार्थी का 99 अंक, कंप्यूटर में एक विद्यार्थी ने 92 अंक प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं के इस परीक्षा परिणाम से समस्त विद्यालय में प्रसन्नता फैल गयी। विद्यालय संचालन समिति एवं प्राचार्या श्रीमती वी. शोभा ने कक्षा बारहवीं के इस उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कार्यालय प्रबन्धन समिति को इस सफलता का श्रेय देते हुए बधाई दिये।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *