Katghora के बीमार बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं को ऐहतियातन रखा जा रहा...

Katghora के बीमार बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं को ऐहतियातन रखा जा रहा…

katghora, high risk persons shifting, quarantine centre, navpradesh,

katghora quarantine centre

कोरबा/नवप्रदेश। कटघोरा (katghora) के वार्ड नंबर 10 एवं 11 से संक्रमण की हाई रिस्क (high risk persons shifting) आशंका वाले सभी लोगों को क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित आइसोलेशन सेंटरों (isolation centre) में रखने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला प्रशासन के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन लोगों को बालाजी ट्रॉमा सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। ये लोगा यहां डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।

इस संबंध में कलेक्टर किरण कौशल ने स्थानीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और कोरोना संक्रमण को बढऩे से रोकने तथा इसे नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कौशल ने कटघोरा (katghora) के कोरोना संक्रमित कोर एरिया से सभी गर्भवती महिलाओं, शून्य से छह माह तक के बच्चों वाली शिशुवती माताओं सहित सभी बुजुर्गों को भी सुरक्षित आइसोलेशन सेंटर (isolation centre) में रखने के निर्देश दिये।

इन रोगों के पीडि़तों पर फोकस

कटघोरा (katghora) के डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, पैरालिसिस, किडनी के रोग आदि से पीडि़त हाई रिस्क (high risk persons shifting) वाले बीमार बुजुर्गों को भी संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए तत्काल कोर एरिया से बाहर आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ एस. जयवर्धन, एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी, सीएमएचओ डॉ. बीबी बोर्डे, डीपीएम पद्माकर शिंदे भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

-कलेक्टर ने निर्देशित किया कि तत्काल सर्वेलेंस टीम द्वारा कोर एरिया का घर-घर सर्वे कर बीमार बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती महिलाओं की पतासाजी की जाए।
-इनकी सूची तैयार कर उन्हें अलग-अलग सुरक्षित आइसोलेशन सेंटरों में भेजने की व्यवस्था की जाये।
-कलेक्टर ने आगामी एक-दो दिन बाद कोर एरिया के सभी घरों को भीतर से सोडियम हाइपोक्लोराइड सॉल्यूशन छिड़काव कर विसंक्रमिकृत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पूरे कटघोरा शहर को भी लगातार सेनेटाइज करते रहने के निर्देश दिए।

वाट्सएप पर ऑर्डर करने पर मिलेगी सब्जियां

बैठक में कलेक्टर कौशल ने अति आवश्यक सेवाओं में दवाई, राशन के साथ-साथ अब सब्जियों को भी शामिल कर दिया है। कोरोना प्रभावित कटघोरा के लोगों को अब सब्जियां, दवाई और राशन की तरह वाट्सएप्प गु्रप पर ऑर्डर करने से घर बैठे मिल जाएंगी। सब्जियां तीन दिन और पांच दिन की जरूरत के हिसाब से पैकेट के रूप में मिलेगी। लोगों को इनके दाम घर पहुंच सेवा देने वाले वालिंटियर को होम डिलेवरी के वक्त चुकाने होंगे।

पहले कोर एरिया में थी व्यवस्था अब पूरे शहर में

कोर एरिया में पिछले तीन दिन से घर-घर सब्जी पहुंचाने का काम एसडीएम सूर्यकिरण के समन्वय से वालिंटियरों एवं नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा सावधानी से किया जा रहा है। यह प्रयोग सफल रहा है और अब कलेक्टर के निर्देश पर इसे लॅाकडाउन पर चल रहे पूरे कटघोरा शहर में लागू किया जा रहा है।


JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed