सैफ के घर फिर गूंजी किलकारी, करीना ने दूसरे बेटे को दिया जन्म
नयी दिल्ली/मुंबई । Kareena Kapoor gave birth to second son: बॉलीवुड अभिनेत्री एवं अभिनेता सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर ने रविवार को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुंबई के ब्रीच कैन्डी अस्पताल में आज सुबह करीब नौ बजे करीना ने बच्चे को जन्म दिया।
करीना के पिता रणधीर कपूर ने खबर की पुष्टि की है। करीना सैफ अली खान की दूसरी पत्नी है और वर्ष 2012 में दोनों वैवाहिक गठबंधन में बंधे थे। करीना ने चार साल पहले अपने पुत्र तैमूर को जन्म दिया था।
गत अगस्त में सोशल मीडिया पर करीना के गर्भवती होने की खबरें आई थी जिसकी पुष्टि दंपती ने संयुक्त बयान में की थी। उन्होंने कहा था , “हमें ये बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है।
हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकामनाओं और समर्थन के लिए शुक्रिया।” करीना (Kareena Kapoor gave birth to second son) के दूसरे बेटे को जन्म देने की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया। रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने पोस्ट में लिखा , “ बधाई बेबो और सैफ। ” अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने करीना की तस्वीर पोस्ट की है।