Journey of IAS : सर, जीवन संकट में है…IAS अवनीश शरण का ये ट्वीट हो रहा है वायरल

Journey of IAS : सर, जीवन संकट में है…IAS अवनीश शरण का ये ट्वीट हो रहा है वायरल

Journey of IAS: Sir, life is in trouble… This tweet of IAS Avneesh Sharan is going viral

Journey of IAS

रायपुर/नवप्रदेश। Journey of IAS : आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण अपनी कहानी और उदाहरण शेयर कर युवाओं को प्रेरणा देने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक BPSC उम्‍मीदवार ने परीक्षा में फेल होने पर ट्वीट किया था और कहा था कि 2017 में बीटेक करने के बाद वह अब तक बेरोजगार है।

कैंडिडेट के ट्वीट के जवाब में अवनीश शरण ने अपनी कहानी (Journey of IAS) साझा की और बताया कि वे 2002 में ग्रेजुएट हुए थे और 2009 में नौकरी पा सके। दरअसल, एक शख्स बीपीएससी एग्जाम में फेल हो गया। उसने आईएएस शरण से दिल की बात कही तो उन्होंने शख्स को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मैं खुद 10 बार प्रिलिम्स में फेल हुआ था।

उम्मीदवार ने अपने ट्वीट में लिखा, “सर, जीवन संकट में है… BPSCPT में 4 नंबरों से चयनित नहीं हुआ! पता नहीं क्या करना है? साल 2017 में बीटेक पास किया और अब तक #बेरोजगार।”

यूजर ने बताया 10 बार प्रिलिम्स में हुआ था फेल

ट्वीट पर आईएएस अधिकारी ने जवाब दिया, ‘चिंता न करें। मैं 10 प्रीलिम्‍स परीक्षाओं में फेल हो गया। मैंने 2002 में स्नातक किया था और 2009 में मुझे नौकरी मिल सकी. शुभकामनाएं।”

गौरतलब है कि, अवनीश शरण छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस हैं। उन्होंने एक ट्वीट किया था। उनके ट्वीट पर शख्स ने लिखा- ‘सर, जिंदगी नाजुक मोड़ पर है। 4 नंबरों से बीपीएससी में चयन नहीं हो सका. समझ नहीं आ रहा है क्या करूं? साल 2017 में बीटेक पास किया था, लेकिन अभी तक बेरोजगार हूं।’ कमेंट के साथ-साथ शख्स ने उदासीभरी इमोजी का भी इस्तेमाल किया।

इस पर आईएएस अवनीश शरण ने लिखा- चिंता मत करो। मैं 10 बार राज्य लोक सेवा आयोग की प्रिलिम्स में फेल हुआ। मैंने साल 2002 में ग्रेजुएशन किया, लेकिन मुझे नौकरी 2009 में मिली। ऑल द बेस्ट।

अक्सर ही आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण अपने संघर्ष की कहानी को बताकर लोगों को मोटिवेट करते हुए नजर आते हैं। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। इन दिनों वह BPSC उम्मीदवार के ट्वीट पर जवाब देकर चर्चा में हैं. दरअसल, मिस्टर ठाकुर नाम के यूजर ने बताया कि वह बहुत निराश है, क्योंकि वह सिर्फ चार नंबर से बीपीएससी एग्जाम क्लियर नहीं कर पाया।

यूजर ने बताया कि वह बेरोजगार है, उसे पांच साल (Journey of IAS) से जॉब नहीं मिली है। इस पर आईएएस अधिकारी ने अपनी कहानी बताते हुए युवक को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अवनीश ने बताया कि वह खुद 10 प्रीलिमिनरी एग्जाम में फेल हुए थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *