ईवीएम अब स्ट्रांग रूम में सुरक्षित
May 16, 2024

ईवीएम अब स्ट्रांग रूम में सुरक्षित

जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों का भाग्य ईव्हीएम मशीनो में कैद होने के बाद ईव्हीएम मशीनें अब स्ट्रांग रूम में सील कर दी गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज बनसोड़ के मार्गनिर्देशन में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक विरेन्द्र भूषण और प्रत्याशियों केे अभिकर्ताओ की मौजूदगी में आज पॉलिटेक्निक कॉलेज पेण्ड्रीभांठा जांजगीर में निर्मित स्ट्रांग रूम में सील कर दी गई। ये मशीने अब 23 मई मतगणना के दिन निकाली जाएगी। स्ट्रांग रूम के सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानो को सौपी गई है। इसके अलावा स्ट्रंाग रूम की मानिटरिंग के लिए सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं। सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से भी स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जाएगी। सीलिंग के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत वसंत, सहायक कलेक्टर राहुल देव, सभी सहायक रिटर्निंग आफिसर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
90 जवानों के हाथों ईवीएम की सुरक्षा
जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतदान पश्चात ईव्हीएम मशीनों को जिला मुख्यालय जांजगीर के पेण्ड्रीभांठा स्थित पालिटेक्निक कालेज भवन के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। इन मशीनों को मतगणना तिथि 23 मई तक के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों की जिम्मेदारी में रखी गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सी बटालियन 170 के 90 जवान सुरक्षा के लिए पहुंच गये हैं। जिनमें एक कम्पनी कमांडर, पुलिस निरीक्षक और दो उप पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। परिसर एवं स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार पर शस्त्र के साथ जवान 24 घंटे तैनात रहते हैं। इनकी ड्यूटी दो-दो घंटे में बदलती रहती है।
पालिटेक्निक कालेज के छात्रावास भवन में आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 41 सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से भी नजर रखते हुए रिकार्डिंग भी की जा रही है। स्ट्रांग रूम के लिए 12 सीसीटीव्ही कैमरे और पालिटेक्निक प्रशासन की ओर से पहले से लगाये गये 29 कैमरे भी कार्यरत है। भवन में स्क्रीन के माध्यम से डिस्प्ले भी किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *